Advertisement

क्या बहन सारा अली खान से लड़ते हैं इब्राहिम? दिया ये जवाब

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बी-टाउन के मोस्ट गुड लुकिंग भाई-बहन हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है. उनकी फोटोज अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सारा और इब्राहिम ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है. अब इब्राहिम ने सारा संग अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की.

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सारा अली खान और इब्राहिम अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बी-टाउन के मोस्ट गुड लुकिंग भाई-बहन हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है. उनकी फोटोज अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सारा और इब्राहिम ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है. इसमें इब्राहिम ने सारा संग अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की.

इब्राहिम ने कहा- मैं और सारा जो रिलेशनशिप शेयर करते हैं वो एकदम परफेक्ट है. हम मुश्किल से ही लड़ते हैं. ये इसलिए भी हो सकता है कि हमारे बीच में 5 साल का गैप है. हम अक्सर पागलपंती करते हैं. हम दोनों बहुत क्लोज हैं और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.

Advertisement

अमृता को क्या है बच्चों से शिकायत?

इब्राहिम के अलावा अमृता सिंह ने भी अपने बच्चों पर कहा- सारा अली खान भगवान की प्यारी बच्ची है. साथ ही बहु अनुशासित है. वहीं इब्राहिम के पास वो काबिलियत है जिससे वो कठोर से कठोर सच्चाई को बहुत हिम्मत और स्माइल के साथ फेस करता है. लेकिन अमृता सिंह को अपने बच्चों से एक ही शिकायत है कि वो दोनों बहुत ही मैसी और लापरवाह हैं.

वर्क फ्रंट पर, सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस मूवी में वो सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट रोल में थीं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. इसके बाद वो फिल्म सिंबा में नजर आईं. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के अपोजिट रोल में थी. मूवी को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement

क्या हैं सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट?

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो बता दें कि सारा अली खान इम्तियाज अली की फिल्म आजकल में कार्तिक आर्यन और डेविड धवन की कुली नंबर 1 में में वरुण धवन संग नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement