Advertisement

अमिताभ बच्चन से लेकर लता मंगेशकर तक, टीम इंडिया की हार पर ऐसा रहा सितारों का रिएक्शन

ICC क्रिकेट कर्ल्ड कप मैच के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया अब टूर्नामेंट से बाहर है. बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने टीम इंडिया की हार पर अपना रिएक्शन दिया है.

टीम इंडिया (फाइल फोटो) टीम इंडिया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

ICC क्रिकेट कर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया के फैंस में दुख पसरा हुआ है. कुछ फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपनी सांत्वना दे रहे हैं तो कुछ अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. ऐसा ही हाल बॉलीवुड का भी है. बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने भी टीम इंडिया की हार पर रिएक्शन दिया है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने मैच में मिली हार के बाद अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर दो ट्वीट कर अफसोस और सांत्वना जताई है. अमिताभ ने अपने ट्वीट में एक कंफेशन कोट कर टीम इंडिया को प्रोत्साहित किया. 

न्यूयॉर्क में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे एक्टर ऋषि कपूर सेमीफाइनल्स से पहले टीम इंडिया को हमेशा चियरअप करते दिखे, लेकिन सेमीफाइनल्स में मिली हार के बाद ऋषि कपूर ने बस चंद शब्दों में अफसोस जताया.

एक्टर रितेश देशमुख ने टीम इंडिया और महेंद्र सिंह धोनी पर लिखा है 'आप इस खेल के दिग्गज खिलाड़ी हैं, क्या जबरदस्त नॉक-आउट था !!! आज हम हार गए इस बात का दुख है, लेकिन अपनी इंडियन टीम पर गर्व है. और न्यूजीलैंड टीम को जीत की बहुत बधाई.'

एक्टर रणदीप हुड्डा ने सेमीफाइनल्स में टीम इंडिया के जोश की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है 'हार्ड लक टीम इंडिया, पूरी टूर्नामेंट के दौरान बहुत ही उत्साही खेल खेला. धोनी का विकेट और उनके वॉकबैक ने मेरा दिल तोड़ दिया. फिर भी गर्व है.'

Advertisement

एक्टर अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया है 'टीम इंडिया को सपोर्ट करना अच्छा लगा. आप लोगों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. बस आज का दिन हमारा नहीं था. मैं सोच नहीं सकता कि आप लोग कितना परेशान होंगे. इतने सारे शानदार मैच के लिए थैंक्यू. हमें चियर करने के लिए बहुत कुछ दिया. मेरे टीम को प्यार.'

इस बीच लता मंगेशकर ने टीम इंडिया के अहम प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी को ट्वीट करते हुए रिटायरमेंट ना लेने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश को उनकी जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement