Advertisement

24 साल बाद फिर साथ काम करेंगे जितेंद्र-जयाप्रदा, ये है प्रोजेक्ट

जितेंद्र और जयाप्रदा, जिन्होंने साथ में 20 से ज्यादा फिल्में की हैं अब एक टीवी शो के लिए साथ आ रहे हैं. दोनों शो को जज करेंगे.

जयाप्रदा जयाप्रदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

आइकॉनिक जोड़ी जितेंद्र और जयाप्रदा 24 साल बाद एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. इस बार दोनों एक टीवी शो में साथ नजर आएंगे. दोनों शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' को जज करते दिखेंगे. बता दें कि दोनों ने  कई फिल्मों में साथ काम किया है. बड़े पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त रही हैं. उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.

Advertisement

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के मुताबिक, शो में केवल 1980 और 1990 के दशक के हिट सॉन्ग पर परफॉर्म किया जाएगा. एक्ट्रेस जया ने शो में काम करने को लेकर खुशी जाहिर की है. एक बयान में जया ने कहा, "मैं सुपर डांसर के प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर बहुत उत्साहित हूं. इन बच्चों के माध्यम से नृत्य को इतनी खूबसूरती से देखना अद्भुत है."

वहीं, जितेंद्र भी शो का हिस्सा बनने पर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा पोता लक्ष्य भी इन सुपर डांसर कंटेस्टेंट की तरह ऊर्जावान और उत्साही हैं.'

बता दें कि जयाप्रदा और जितेंद्र ने 24 फिल्मों में साथ काम किया है. जयाप्रदा और जितेंद्र की फेमस फिल्में थानेदार, मजबूर, संजोग, मकसूद हैं. इन फिल्मों से उन्हें पहचान मिली. एक्ट्रेस को साउथ फिल्मों के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. उन्होंने कई तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी फिल्मों में अभिनय किया है.

Advertisement

वहीं जितेंद्र बालाजी टेलीफिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स और एएलटी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष के रूप में एक भारतीय अभिनेता, टीवी और फिल्म निर्माता हैं. जितेंद्र एक अच्छे डांसर भी हैं. उन्हें 2003 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 2006 में स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने विशेष रूप से तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा के साथ विभिन्न दक्षिण भारतीय फिल्मों के 80 से अधिक रीमेक किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement