Advertisement

हाल ही में मां बनी मॉडल कैरल ग्रेशि‍यस रैंप पर लौंटी और बोलीं...

पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद लैकमे फैशन वीक विंटर\फेस्टिव 2016 में रैंप वॉक करती नजर आईं सुपरमॉडल कैरल ग्रेशि‍यस.

कैरल ग्रेशि‍यस कैरल ग्रेशि‍यस
पूजा बजाज
  • ,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

पोस्ट प्रेग्नेंसी हर मां के लिए एक मुश्किल दौर माना जाता है. बच्चे की और खुद की देखभाल के साथ अगर मां को पोस्ट प्रेग्नेंसी में अपने प्रफेशन का ख्याल भी रखना तो आप सोच ही सकते हैं कि कितना मश्किल दौर होता होगा उनके लिए. एक ऐसी ही सुपरमॉम साबित हो रही हैं सुपरमॉडल कैरल ग्रेशि‍यस.

हाल ही में कैरल लैकमे फैशन वीक विंटरफेस्टिव 2016 के फैशन शो में गौरांग शाह के कलेक्शन शो केस करने रैंप पर उतरीं. IANS से हुई बातचीत में कैरल ने कहा, मैं अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह मेरा बेटे को जन्म देने के करीब एक महीने और एक हफ्ते के बाद पहला रैंप वॉक है.'

Advertisement

रैंप पर हैंडलूम की साड़ी में शानदार ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं कैरल ने उन औरतों के लिए हैरानी जताई जो अपने बच्चों को छोड़कर अपने काम पर जाती हैं. कैरल ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि कैसे लोग अपने बच्चे को छोड़कर 9 टू 5 जॉब करते हैं. मैं सच में नहीं समझ पाती क्योंकि मैं यहां एक या दो दिन के लिए आई हूं लेकिन मेरा मन है कि मैं अभी वापि‍स अपने बेटे के पास चली जाऊं. तो मेरा मानना है कि भारतीय औरतें बहुत मे‍हनती होती हैं. वे बेहद बेह‍तरीन काम करती हैं अपने परिवार को संभालती, अपने करियर को भी ध्यान में रखती हैं और वो भी एक ही वक्त पर.'

अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी कैरल बेबी बंप के साथ रैंप वॉक करने के लिए सुर्ख‍ियों में रहीं थीं. अब कैरल को सिर्फ सुपरमॉडल ही नहीं सुपरमॉम भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा...

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement