Advertisement

सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति नहीं संदिग्ध शाहिद, मुंबई पुलिस ने की पूछताछ

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था, इस मामले में शाहिद नाम के एक संदिग्ध को पकड़ा गया था. बाद में सामने आया है कि जिस संदिग्ध से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही वो सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति नहीं है.

एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस संदिग्ध शाहिद से पूछताछ कर रही है. एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस संदिग्ध शाहिद से पूछताछ कर रही है.
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था, इस मामले में शाहिद नाम के एक संदिग्ध को पकड़ा गया था. बाद में सामने आया है कि जिस संदिग्ध से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही वो सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति नहीं है.

इस संदिग्ध का नाम शाहिद बताया गया. मुंबई पुलिस ने शाहिद से पूछताछ भी की थी. मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया था.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहिद पर पहले से 4-5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं.

चाकू से एक्टर सैफ पर किए थे 6 वार

दरअसल, बुधवार (15 जनवरी) रात 2 बजे एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोर घुस गया. चोर के साथ सैफ के बच्चों की नैनी की बहस हुई. खटका लगने पर सैफ अली खान जागे और अपने परिवार को बचाने के लिए चोर के साथ उनकी हाथापाई हो गई. चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक 6 बार वार किए.

सर्जरी के जरिए बाहर निकाला चाकू

चाकू के 6 वार में से 2 जख्म काफी गहरे थे. ये दोनों जख्म रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास लगे हैं. बताया जा रहा है कि सैफ की स्पाइन (रीढ़) में लगने के बाद चाकू का 2.5 इंच हिस्सा टूट गया और अंदर ही धंसा रह गया. इस हिस्से को ही सर्जरी करके डॉक्टरों ने बॉडी से बाहर निकाल दिया है.

Advertisement

बच्चों के कमरे में सैफ पर हुआ हमला

सैफ के घर की नौकरानी भी इस हमले में घायल हो गई थी. हालांकि, उसे मामूली चोट आई थी. इस घटना में हैरान करने वाली बात यह है कि सैफ पर धारदार चीज से अटैक बच्चों के कमरे में किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement