
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IIFM) 2019 में गुरुवार 8 अगस्त को कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अवार्ड से नवाजे गए. इनमें अलग-अलग कैटेगरी में शाहरुख खान, जोया अख्तर, तब्बू, श्रीराम राघवन को पुरस्कृत किया गया. यह अवॉर्ड शो टीवी एक्टर करण टैकर ने होस्ट किया वहीं डायरेक्टर करण जौहर ने तिरंगा फहराया.
शो में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन को मिला. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साउथ मूवी सुपर डिलक्स के लिए विजय सेतुपति को, बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अंधाधुन के लिए तब्बू को, बेस्ट इंडी फिल्म का अवार्ड बुलबुल कैन सिंग को, बेस्ट फिल्म गली बॉय (PWC Equality in Cinema award an honorary award: Chuksit and Super Deluxe), एक्सीलेंस इन सिनेमा अवार्ड शाहरुख खान को मिला.
इसके अलावा डायवर्सिटी अवॉर्ड ओनीर को, टेलस्ट्रा पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड सिम्बा को मिला.
अवॉर्ड लेते वक्त एक्टर शाहरुख खान ने कहा, "कला एक अभिव्यक्ति है और सिनेमा कहानियों के जरिए भावनाओं को बनाने और अनुभवों को साझा करने की क्षमता है. एक अभिनेता होना मतलब यह जानने के लिए जीना कि हर पल महज एक भ्रम है. जब आप एक फिल्म बना रहे होते हैं तो आप लाइट के एंगल को बदलकर बहुत कुछ बदल सकते हैं और यह आपको प्रभावित करता है कि जीवन बहुत कुछ ऐसा ही है."
"कुछ सरल चीजें हैं जो आपकी यात्रा को बदल सकती है और विचार करने से आपकी कहानी कहने लायक हो जाती है. यह आपको मिलने वाले पुरस्कार नहीं हैं, यह प्रक्रिया बनाने का एक हिस्सा है जो एक कलाकार के लिए शानदार अनुभव है."
कार्यक्रम में करण जौहर के निर्देशन में बनीं फिल्म कुछ कुछ होता है के 20 साल पूरे होने की खुशी को भी सेलिब्रेट किया गया. अवॉर्ड लेते वक्त तब्बू ने कहा कि आस्ट्रेलिया में पहली बार उन्हें अवॉर्ड मिल रहा है और इसे वे जिंदगी भर याद रखेंगी. उन्होंने अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम का आभार व्यक्त किया और इस किरदार को लिखने के लिए धन्यवाद कहा. डायरेक्टर जोया अख्तर को गली बॉय जैसे शानदार काम के लिए सराहा गया.