Advertisement

'हैप्पी एंडिंग' मेरे करियर का एंड नहीं: इलियाना डिक्रूज

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपनी अगली फिल्म 'रुस्तम' के बारे में बाम की. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार संग नजर आएंगी.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

पिछली बार सैफ अली खान स्टारर 'हैप्पी एंडिंग' फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज का कहना है कि उनका फिल्मी करियर अभी खत्म नहीं हुआ है. वह 'रुस्तम' फिल्म से वापसी कर रही हैं, जिसमें अक्षय कुमार हैं.

टीनू सुरेश देसाई निर्देशित 'रुस्तम' में अर्जन बाजवा और ईशा गुप्ता भी हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी. इलियाना ने एक शो में कहा, 'फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' मेरे करियर का अंत नहीं है. चिंता मत करिए मैं वापस आ रही हूं. अक्षय कुमार के साथ अगस्त में मेरी फिल्म 'रुस्तम' आ रही है.' एक्ट्रेस ने यह भी कहा, ''रुस्तम' एक शानदार फिल्म है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं.'

Advertisement

एक शो में पहुंची इलियाना ने फिल्म से हटकर अपने लाइफस्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा, ' मैं ब्रांड जुनूनी' नहीं हैं, बल्कि आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती हैं. इलियाना ने कहा, 'मुझे सादा रहना पसंद हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement