Advertisement

वापस एक होने जा रहे हैं इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक?

अवंतिका लम्बे समय से सोशल मीडिया पर अजीब पोस्ट शेयर कर रही हैं. जिसके आधार पर उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं. अब उन्होंने एक बार फिर से ऐसी पोस्ट शेयर कर दी है जिसके बाद फैन्स को लग रहा है कि चीजें सुधर गई हैं.

इमरान खान, पत्नी अवंतिका मलिक और बेटी इमारा इमरान खान, पत्नी अवंतिका मलिक और बेटी इमारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के अलग होने की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं. अवंतिका के एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से लोगों को शक हुआ था कि दोनों के रिश्ते में परेशानियां आ रही हैं और दोनों अलग हो गए हैं. बाद में पता चल कि अवंतिका सही में अपनी मां के घर पर रह रही हैं और इमरान से दूरी बनाए हुए हैं. इसके बाद दोनों के तलाक की खबरें भी आईं. हालांकि अब लगता है कि दोनों ने अपने रिश्ते को और मौका देने का फैसला कर लिया है.

Advertisement

अवंतिका लम्बे समय से सोशल मीडिया पर अजीब पोस्ट शेयर कर रही हैं. उनके इस पोस्ट से इमरान खान संग उनके रिश्तों का अंदाजा लोग लगाते आ रहे हैं. अब उन्होंने दोबारा एक अजीब पोस्ट शेयर कर दिया है.

अवंतिका ने किया अजीब पोस्ट

अवंतिका मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी इमारा के साथ एक बहुत खूबसूरत और खुशी से भरी मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे बेटी को किस करती नजर आ रही हैं. फोटो किसी फंक्शन में लिया गया है. दोनों मां-बेटी काफी खूबसूरत एथनिक ड्रेस पहने हुए हैं. हालांकि अवंतिका ने इस फोटो के कैप्शन में अजब ही बात लिख दी है, जिससे माना जाने लगा है कि हो सकता है वे और इमरान खान अपने रिश्ते को एक और मौका देने के बारे में सोच रहे हैं.

Advertisement

इस वजह से टूटा इमरान खान-अवंतिका मलिक का रिश्ता, सामने आई बड़ी वजह!

उन्होंने लिखा, 'मैंने प्यार के साथ रहने का फैसला किया है. नफरत बहुत भारी बोझ है ढोने के लिए. - मार्टिन लूथर किंग जूनियर. जब मुझे दुनिया में भरोसा करने के लिए कुछ चाहिए था तब ब्रह्मांड ने मुझे इशारा भेजा...जादू!!'

क्या इस पोस्ट का मतलब है कि अवंतिका मलिक, इमरान खान के साथ रिश्ता वापस शुरू कर रही हैं? ये बात तो समय ही बताएगा.

रामायण विवाद: यूजर ने पूछा संजीवनी कौन लाया, सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- दूरदर्शन देख लें

बता दें कि साल 2011 में अवंतिका मलिक और इमरान खान की शादी हुई थी. इससे पहले दोनों ने लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट किया. साल 2014 में उनकी बेटी इमारा का जन्म हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement