Advertisement

खत्म हो गया है इमरान खान का एक्टिंग करियर? पिछले 4 सालों से हैं गायब

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहे हैं. मगर पिछले कुछ समय से तो उन्होंने फिल्मों से बिल्कुल ही दूरी बना ली है.

इमरान खान इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने जाने तू या जाने ना फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मगर उनका करियर पिछले कुछ समय से रुक सा गया है. इमरान पिछले कुछ सालों से फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं. इमरान की फिल्मों से दूरी बनाने को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. किसी को लगता है कि बुरी सेहत इसका कारण हो सकती है तो कुछ को लगता है कि इमरान के पारिवारिक जीवन में चल रहे मनमुटाव की वजह से वे फिल्मों से दूर हैं.

Advertisement

13 जनवरी, 1983 को जन्में इमरान खान ने साल 2008 में जाने तू या जाने ना मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वे किडनैप, लक, मेरे ब्रदर की दुल्हन, आई हेट लव स्टोरीज, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, दोबारा और कट्टी बट्टी जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से एक्टर ने कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं की है.

दरअसल कुछ समय पहले एक्टर की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें एक्टर काफी बीमार नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल भी हुई थी. तस्वीर को देखकर फैन्स का कहना था कि शायद इमरान की तबीयत खराब चल रही है. फैन्स ने उनकी सेहत को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की थी.

इसके अलावा इमरान पत्नी अवंतिका के साथ तलाक की खबरों को लेकर भी चर्चा में हैं. काफी समय से दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें चल रही हैं. हालांकि कुछ समय पहले अवंतिका की मां ने दोनों के रिश्ते में आई दरार की खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने दोनों के तलाक की खबर को गलत बताया था. हालांकि उन्होंने ये भी माना था कि दोनों के रिश्ते में मनमुटाव तो है.

Advertisement

यही दो वजहें हैं जिसे लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर का बॉलीवुड करियर ट्रैक पर नहीं है और वे अपनी पर्सनल लाइफ में स्ट्रगल कर रहे हैं. बता दें कि इमरान और अवंतिका ने 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2011 में शादी की थी. इमरान की शादी में आमिर खान, किरण राव समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. इस शादी से दोनों की एक बेटी है. बेटी का जन्म 2014 में हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement