Advertisement

इम्तियाज अली को अपनी फिल्म के लिए पत्रकार की तलाश

फिल्मकार इम्तियाज अली अगली फिल्म मीडिया पर बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें इस फील्ड में महारत लोगों की जरूरत है.

इम्तियाज अली इम्तियाज अली
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

फिल्मकार इम्तियाज अली को एक अनुभवी पत्रकार की तलाश है. उनका कहना है कि वह एक अच्छे पटकथा लेखक को खोज रहे हैं, जो पहले एक पत्रकार भी रह चुका हो. दरअसल, वह मीडिया पर फिल्म बनाने का विचार है. इम्तियाज ने अपने फिल्मकार भाई साजिद अली के साथ आगामी प्रोडक्शन 'लैला मजनू' के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही.

Advertisement

इससे पहले इम्तियाज ने उल्लेख किया था कि वह मीडिया पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राजकुमार हिरानी ने 'संजू' में मीडिया के बारे में बहुत सारी चीजें दिखाईं, लेकिन असल में मेरे पास एक कहानी है और मैं इसे विकसित करना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "इसके लिए, मुझे एक अच्छे पटकथा लेखक की जरूरत है, जिसने पहले पत्रकार के रूप में काम किया हो, उसी के द्वारा कहानी विकसित करना अच्छा होगा." आगामी फिल्मों के बारे में इम्तियाज ने कहा, "अभी तक, मैंने चार कहानियां लिखी हैं और उनमें से, मैंने यह नहीं चुना कि कौन-सी बनानी है. इसलिए, मैं उस प्रक्रिया के बीच में हूं."

इम्तियाज ने इससे पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत 'जब हैरी मेट सेटल' का निर्देशन किया था. उन्होंने अपने भाई द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'लैला मजनू' प्रस्तुत की. यह 7 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement