Advertisement

इम्तियाज अली लेकर आ रहे हैं 'लव इन टोक्यो'

इस साल इम्तियाज अली शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर 'द रिंग' लेकर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इम्तियाज ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी भी कर ली है.

लव इन टोक्यो लव इन टोक्यो
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

डायरेक्टर इम्तियाज अली जापान की एटंरटेनमेंट कंपनी के साथ मिलकर एक क्रॉस-कल्चर रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म का नाम होगा 'लव इन टोक्यो.'

बता दें कि 1966 में इसी नाम से एक फिल्म बन चुकी है. फिल्म में आशा पारेख और जॉय मुखर्जी लीड रोल में थें. हालांकि इम्तियाज की फिल्म 1966 की फिल्म का रीमेक नहीं है.

इस फिल्म की शूटिंग जापान में होगी. इम्तियाज ने कहा, 'तमाशा की शूटिंग के समय मैं जापान गया था और मुझे याद है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों ही जापान जाने के लिए बहुत उत्सुक थे.'

Advertisement

फिल्म को आरिफ अली डायरेक्ट करेंगे. इम्तियाज ने कहा, 'आरिफ ही इस फिल्म के निर्देशक के लिए पहली पसंद थे. हम दोनों ने मिलकर इसकी कहानी पर काम किया है. कहानी की शुरुआत मैंने की और आरिफ ने इसे आगे बढ़ाया. मैंने थिएटर और टीवी में आरिफ का काम देखा है. आरिफ की फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' अच्छी थी लेकिन दर्शकों तो वो अच्छी तरह पहुंच नहीं पाई थी. वो हमेशा से मेरी पहली पसंद थे.'

फिलहाल इम्तियाज इस साल अगस्त में शाहरुख खान -अनुष्का शर्मा स्टारर 'द रिंग' लेकर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement