Advertisement

FilmWrap: एक्टर इंदर कुमार का निधन, इस जगह चूक गई इंदु सरकार

बॉलीवुड में आज दिनभर क्या हलचल रही कौन हिट रहा और कौन पिट गया या फिर कौन सी हुई रिलीज ये सब जानें एक साथ एक ही जगह...

इंदर कुमार, इंदु सरकार का पोस्टर इंदर कुमार, इंदु सरकार का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

बॉलीवुड में आज दिनभर क्या हलचल रही कौन हिट रहा और कौन पिट गया या फिर कौन सी हुई रिलीज ये सब जानें एक साथ एक ही जगह...

 

नहीं रहे सलमान के करीबी इंदर कुमार, हार्ट अटैक से हुआ निधन

सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार कर निधन हो गया. 44 साल के इस एक्टर को आधी रात दिल का दौरा पड़ा था. उस समय वह मुंबई के अंधेरी स्थि‍त अपने घर पर थे.

Advertisement

Movie Review: इंदु सरकार का इमरजेंसी पर वार, बस यहां चूकी निशाना

पेज 3, चांदनी बार, फैशन और ट्रैफिक सिग्नल जैसी कई फिल्में बनाकर नेशनल अवार्ड जीत चुके डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने एक बार फिर से एक अलग मुद्दा उठाया है. इस बार उन्होंने इमरजेंसी के दौर पर वार किया है. 1975 से 1977 के बीच भारत में लागू की गई इमरजेंसी की पृष्ठिभूमि में क्या-क्या हुआ, इसी पर को लेकर उन्होंने इंदु सरकार बनाई है.

होने वाली देवरानी से जलती हैं मंदाना, तभी ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

मंदाना के पति गौरव का भाई गौतम टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना को डेट कर रहा है. जल्दी ही इनकी शादी होने वाली है लेकिन मंदाना ऐसा नहीं चाहती थीं. मंदाना को पसंद नहीं है की कोई और औरत भी उस घर में हो.

Advertisement

एंजलिना जॉली ने बताया- ब्रैड से अलगाव के बाद बीमारियों से घिर गई

पिछले साल हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने अपने पति ब्रैड पिट के साथ तलाक का ऐलान किया था. उसके बाद से दोनों की जिंदगी से जुड़ी कई खबरें सामने आने लगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में एंजलिना ने बताया कि ब्रैड से अलगाव के बाद वो बैल्स पल्सी और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से घिर गई थीं. उन्होंने बताया कि जब चीजें संभालना मुश्किल हो गई थी, तब उन्हें समझ आ गया था कि उनकी शादी अब खत्म होने वाली है.

भाई सनी देओल से उम्र में आधी हैं अहाना, सामने आई ये OLD PHOTO

बॉलीवुड की देओल फैमिली की छोटी बेटी अहाना देओल आज अपना 32वां बर्थ मना रही हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए अहाना की बड़ी बहन एशा देओल ने भी काफी तैयारी कर रखी है. मां और बहन के साथ तो अक्सर ही एशा को देखा गया है लेकिन उनके सौतेले भाई सनी और बॉबी देओल के साथ उन्हें कम ही देखा गया है. उनके बर्थ डे पपर हम पिछले दिनों वायरल हुई एक फोटो दिखा रहे हैं जिसमें अहाना अपने भाई सनी और भतीजे करन के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement