Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: फैशन डिजाइनर्स ने ड्रेस को लेकर मोदी-योगी को दी ये सलाह

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के एक अहम सत्र में फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी और नईम खान ने शिरकत की. इस दौरान इन फेमस डिजाइनर्स ने 'फ्रंट रो: रीइन्वेंटिंग द क्लासिक' विषय पर बात की.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान सब्यासाची मुखर्जी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान सब्यासाची मुखर्जी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के एक अहम सत्र में फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी और नईम खान ने शिरकत की. इस दौरान इन फेमस डिजाइनर्स ने 'फ्रंट रो: रीइन्वेंटिंग द क्लासिक' विषय पर बात की.

सब्यासाची और नईम ने रेपिड फायर राउंड के दौरान उन सवालों के जवाब दिए, जिसमें पूछा गया कि वे कुछ जाने माने चेहरों को कैसे कपड़े  डिजाइनर करना चाहेंगे.

Advertisement

कॉन्क्लेव LIVE: पीएम मोदी काफी कुछ फ्रेंच की तरह लगते हैं: सब्यसाची

योगी आदित्यनाथ: नईम ने कहा कि एक लोकतांत्र‍िक मिश्रित संस्कृति वाले देश के नेता होने के नाते योगी आदित्यनाथ सफेद पहनेंगे तो बेहतर होगा. इससे वे न्यूट्रल दिख सकेंगे.

अलाउद्दीन खिलजी: सब्यासाची ने कहा खिलजी के लिए ऑर्गेनिक ड्रेस बेहतर रहेगी.

झांसी की रानी:   नईम ने कहा कि उनके लिए साड़ी बेहतर रहेगी. महाराष्ट्रीयन स्टाइल में उन्हें साड़ी पहनना चाहिए.

राहुल गांधी: सब्यासाची ने कहा, मुझे लगता है कि राहुल पहले से ही वेल ड्रेस्ड हैं. वे जिस परिवार से आते हैं, वह ड्रेसिंग के मामले में परफेक्ट है. वे कॉटन का कुर्ता पहननते हैं, जो उनके लिए काफी सूटेबल है. वे जैकेट पहनते हैं, जिसके बारे में मुझे भरोसा है कि वह इंटरनेशनली मेड होती होगी. उनका सेंस ऑफ स्टाइल काफी कमाल का है.'  

Advertisement

नरेंद्र मोदी:  सब्यासाची ने कहा, कोलकाता एयरपोर्ट पर एक छोटा सा स्टोर है, जहां वंडी जैकेट बिकती हैं. इसका ब्रैंड नेम है नमो जैकेट, यानी नरेंद्र मोदी जैकेट. नरेंद्र मोदी अपनी पावर और जिम्मेदारी बेहतर समझते हैं. उनके पास कमाल का सेंस ऑफ फैशन है. सब्यासाची ने कहा कि उसमें कोई बदलाव नहीं चाहेंगे जो पीएम नरेंद्र मोदी पहननते हैं. वे अपने पहनावे को बेहतर समझते हैं और यह भी कि वे अपने देश को रिप्रेंट कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वे देश को बेहतर रिप्रेंट कर रहे हैं.

सब्यसाची ने  कहा, पीएम मोदी की पर्सनालिटी के साथ फ्रेंच अधिक अच्छा लगेगा. प्रधानमंत्री काफी कुछ फ्रेंच की तरह लगते हैं. वहीं नईम ने कहा कि पीएम मोदी का ड्रेस सेंस बहुत बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement