Advertisement

गली बॉय की तैयारी में रणवीर को इस चीज से मिला फायदा

रणवीर स‍िंह की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को र‍िलीज हुई है. फिल्म ने र‍िलीज के बाद से बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त पकड़ बना रखी है. फिल्म में रणवीर स‍िंह ने एक रैपर का किरदार न‍िभाया है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रणवीर सिंह इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रणवीर सिंह
aajtak.in
  • ,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

रणवीर स‍िंह की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को र‍िलीज हुई है. फिल्म ने र‍िलीज के बाद से बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त पकड़ बना रखी है. फिल्म में रणवीर स‍िंह ने एक रैपर का किरदार न‍िभाया है. इस किरदार में रणवीर ने कैसे तैयारी की, इस बारे में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए रणवीर स‍िंह ने बताया.

रणवीर स‍िंह ने कहा, मुझसे कई लोगों ने पूछा कि आपने इस किरदार की तैयारी कैसे की. ये ज‍िंदगी कभी करीब से देखी भी नहीं होगी. रणवीर ने कहा, मैं बांद्रा वेस्ट में रहता था. उसी के बगल में बांद्रा ईस्ट है. दोनों की कहानी ब‍िल्कुल वैसी है जैसी फिल्म गली बॉय के गाने दूरी... मे बताया गया है. मेरा बचपन ऐसा था, मैं प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था, शाम को वाडी के बच्चों के साथ क्र‍िकेट खेलता था. वहीं से मैंने मुंबईया भाषा सीखी.

Advertisement

रणवीर स‍िंह ने बताया, मेरे बांद्रा वेस्ट में रहने का गली बॉय के दौरान बहुत फायदा मिला.  गली बॉय का किरदार तो मेरे अंदर बचपन से था. मैं उन लोगों के बीच बड़ा हुआ हूं, जो गली बॉय में नजर आए हैं. जब ये फिल्म बना रहे थे तो जोया ने मुझसे कहा था, ये फिल्म मेरी और तुम्हारी नहीं है. ये गली बॉयज की है. इस बात को मैं समझता हूं.

रणवीर स‍िंह ने दीप‍िका को 6 साल डेट करने के सवाल पर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, तेरे भाई ने 6 साल फील्ड‍िंग की है. तब जाकर कैच पकड़ा. जब पकड़ा तो क्या पकड़ा. दीप‍िका पादुकोण को पत्नी बना ल‍िया. रणवीर स‍िंह ने कहा, मैं मैडली दीप‍िका के प्यार में हूं. 2012 में उसके साथ डेट‍िंग शुरू हुई थी. तभी मुझे पता था, यही है वो ज‍िसके साथ मैं शादी करूंगा. यही है वो जो मेरे बच्चों की मां बनेगी.

Advertisement

बता दें रणवीर स‍िंह जल्द ही गली बॉय के बाद फिल्म 83 में नजर आएंगे. फिल्म में उनका किरदार क्र‍िकेटर कप‍िल देव का है. इसके लिए रणवीर स्पेशल ट्रेन‍िंग ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement