Advertisement

#mindrocks: जब फरमाइश पर बिग बी ने वो किया कि रो पड़ी प्रशंसक

इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स के दौरान अमिताभ बच्चन की दो प्रशंसकों ने संवाद सुनाने की डिमांड की. इस दौरान अमिताभ ने एक प्रशंसक की फरमाइश इस अंदाज में पूरी कर दी कि वह रो पड़ी.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

चार दशक से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन में ऐसा कुछ है जो उन्हें बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज से अलग करता है. उनका अंदाज, हाजिर जवाबी और फैन्स के साथ लगाव काबिले तारीफ़ है. उनकी फैन फॉलोविंग की बड़ी वजह का पता इंडिया टुडे के एक प्रोग्राम में देखने को मिला. दरअसल, अमिताभ ने एक प्रशंसक की फरमाइश इस अंदाज में पूरी कर दी कि वह रो पड़ी. फैन के साथ अमिताभ की दिलचस्प मुलाक़ात का ये वाकया 2016 का है.

Advertisement

क्या हुआ?

अमिताभ इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स में लोगों के बीच थे. उन्हें बातचीत करनी थी. इस दौरान उनकी दो प्रशंसकों ने संवाद सुनाने की डिमांड की. बिग बी ने पहले अपने अंदाज में संवाद सुनाने से बचने की कोशिश की, उन्होंने कहा, "आप तो मेरा इम्तिहान ले रही हैं." लेकिन भारी डिमांड की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा. एक प्रशंसक ने बिग बी से दीवार का संवाद सुनना चाहा. अमिताभ ने कहा, "आज खुश तो बहुत होगे तुम. जिसने आज तक तुम्हारे मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़ीं, जिसने आज तक तुम्हारे सामने सिर नहीं झुकाया, जिसने आज तक तुम्हारे सामने हाथ नहीं फैलाया, आज वो तुम्हारे सामने खड़ा है. आज खुश होगे तुम.

केबीसी में कस्बे की महिला ने अमिताभ को कहा 'भौकाली', ये था महानायक का रिएक्शन

Advertisement

कुर्सी से उठकर अमिताभ ने वो किया कि रो पड़ी प्रशंसक

इस दौरान अमिताभ की दूसरी फीमेल फैन ने उनसे सिलसिला का संवाद सुनाने की डिमांड की. फरमाइश के बाद बिग बी अपनी कुर्सी से उठे और ऑडियंस से मुखातिब होते हुए मंच पर आगे बढ़ आए. फिर उन्होंने कहा, हादसा बनकर कोई ख्वाब बिखर जाए तो क्या हो.. वक्त जज्बात को तब्दील नहीं कर सकता, दूर हो जाने से एहसास नहीं मरते... ये मोहब्बत है दिलों का रिश्ता, ऐसा रिश्ता जो सरहदों में कभी तक्सीम नहीं होता... तू किसी और की रातों का हंसी चांद सही तेरे हर रंग में शामिल मैं हूं... तुझसे रोशन हैं मेरे ख्वाब मेरी उम्मीदें, तू किसी भी राह से गुजरे मेरी मंजिल तू है.'

सिलसिला में अमिताभ के इस रोमांटिक संवाद को सुनकर फैन रो पड़ी. फिर अमिताभ ने उसे स्टेज पर बुलाया. झप्पी दी और बातचीत की. बिग बी ने उसके साथ सेल्फी भी ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement