Advertisement

विदेशी दिखने वाला हिंदुस्तानी एक्टर, जिसने लिया था सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू

टॉम वो एक्टर थे जिन्होंने अपनी विदेशी लुक के बलबूते भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई. इसके अलावा टॉम ही वो पहले शख्स हैं जिन्होंने महान क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू लिया था.

सच‍िन तेंदुलकर-टॉम ऑल्टर (यूट्यूब ग्रैब) सच‍िन तेंदुलकर-टॉम ऑल्टर (यूट्यूब ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

भारतीय सिनेमा में कई विदेशी एक्टर्स ने अपनी खास पहचान बनाई है. लेक‍िन कुछ एक्टर्स ऐसे भी रहे जो सिर्फ रंग-रूप से विदेशी थे, उनकी नागर‍िकता भारत की ही थी, मगर उनके लुक्स के कारण लोग इसी भ्रम में रहे क‍ि वे विदेशी हैं. इनमें से एक हैं दिवंगत एक्टर टॉम ऑल्टर. टॉम वो एक्टर थे, जिन्होंने अपने विदेशी लुक के बलबूते भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई. इसके अलावा टॉम ही वो पहले शख्स हैं जिन्होंने महान क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू लिया था.

Advertisement

16 साल के सच‍िन जब क्रिकेट के मैदान में नए थे तो टॉम ने ही उनका पहला इंटरव्यू लिया था. उस वक्त सच‍िन वेस्ट इंड‍ीज जाने की तैयारी में थे, जब यह इंटरव्यू टेलीकास्ट हुआ था. कुछ साल पहले सच‍िन ने भी टॉम को श्रद्धांजल‍ि देते हुए वीड‍ियो को ट्वीट क‍िया था. उन्होंने टॉम की तारीफ करते हुए कहा था क‍ि वे सच्चे खेल प्रेमी और एक अच्छे इंसान थे.

वीड‍ियो की बात करें तो यह 1989 में वेस्ट इंडीज सीरीज के समय का है, जब मैच के लिए सच‍िन का सलेक्शन हुआ था. वेस्ट इंडीज टूर से पहले टॉम ऑल्टर ने सच‍िन से बातचीत की थी. इस दौरान टॉम ने सच‍िन से पूछा था कि क्या उन्हें नहीं लगता क‍ि वे मैच के लिए बहुत यंग हैं. इस पर सच‍िन का जवाब था क‍ि नहीं ये सही समय है. इसके अलावा टॉम ने क्रिकेटर से फास्ट बॉलर्स और वेस्ट इंडीज के खेलने के तरीके से जुड़ा सवाल भी पूछा था.

Advertisement

अपने पिता और फादर इन लॉ को प्रियंका चोपड़ा ने किया विश, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

फरहान संग परिवार का लॉकडाउन के बाद फैमिली रीयूनियन, जश्न में शामिल शिबानी

सच‍िन ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे स्कूल में भी इस तरह के टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते थे. वे मिडिल पर्सन के तौर पर खेलते थे. क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी शुरुआत से ही थी.

यहां हुआ था टॉम का जन्म

बता दें टॉम ऑल्टर विदेशी मूल के भारतीय एक्टर थे. टॉम के माता-पिता अमेरिकन मूल के थे. लेक‍िन उनका पूरा पर‍िवार भारत में रह रहा था. टॉम का जन्म उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में ब्रिट‍िश अफसर का किरदार निभाया. 2017 में कैंसर के चलते उनकी मृत्यु हो गई. आज भी उनका पर‍िवार भारत में ही रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement