Advertisement

IAF ने बालाकोट में बरसाए बम, 'केसरी' अक्षय कुमार बोले- अंदर घुस के मारो

भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 सैन‍िकों की मौत का बदला ले लिया है. 26 फरवरी को सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की.

अक्षय कुमार PHOTO: इंस्टाग्राम अक्षय कुमार PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 सैन‍िकों की मौत का बदला ले लिया है. 26 फरवरी को सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की. करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय वायुसेना की बहादुरी को पूरा देश सलाम कर रहा है. बॉलीवुड के द‍िग्गज स‍ितारे सेना को सलाम करते हुए सोशल मीड‍िया पर पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

अनुपम खेर, परेश रावल और अजय देवगन जैसे सितारों की प्रतिक्रया के बाद 'केसरी' फेम अक्षय कुमार ने भी जोश भरा ट्वीट किया है. उन्होंने ल‍िखा, "भारतीय वायुसेना पर गर्व है, हमारे फाइटर आतंकी ठ‍िकानों को खत्म कर रहे हैं. अंदर घुस के मारो." #IndiaStrikesBack

एक्ट्रेस सेल‍िना जेटली ने ल‍िखा, "याद रहे, नाम, नमक और न‍िशान. इंड‍ियन एयरफोर्स को सैल्यूट, मोदी जी जय ह‍िंद. अभिषेक बच्चन ने वायुसेना के जवाबी हमले को सलाम करते हुए ल‍िखा, नमस्कार करते हैं."

बॉलीवुड सेलेब्स PoK में कार्रवाई के लिए मोदी सरकार की तारीफ़ कर रहे हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा-'' भारत माता की जय.'' वहीं बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने मोदी सरकार की तारीफ में लिखा- ''धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को. जय हो.''

अजय देवगन ने भारत की कड़ी कार्रवाई पर ट्वीट किया. उन्होंने भारतीय वायुसेना को सलाम करते हुए लिखा- Mess with the best, die like the rest.

Advertisement

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के स‍ितारे सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इंड‍ियन एयरफोर्स के जज्बें को सलाम कर रहे हैं. इस बीच टीवी एक्टर करण कुंद्रा का ट्वीट वायरल हो रहा है., उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा, How’s the Jaish. #Balakot सैल्यूट #indianairforce.

स‍िंगर कैलाश खेर ने ल‍िखा, नयी दिशा नयी दशा.. नयी रीति नयी नीति.. नए भारत को, सच्चे भारत के सपूतों को शत शत नमन.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह साउथ इंडस्ट्री भी भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम कर रही है. एक्टर राम चरण, अख‍िल ने सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए सोशल मीड‍िया पर ट्वीट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement