Advertisement

IAF की स्ट्राइक पर KRK ने ये सवाल उठाया, नाराज फैंस बोले- तेरे घर बम ग‍िरा क्या?

अक्सर अपने बयानों की वजह से विवाद में रहने वाले केआरके को लगता है कि एयर स्ट्राइक एक चुनावी एजेंडा है. कुछ ट्वीट की वजह से केआरके को ट्रोल किया जा रहा है.

कमाल आर खान PHOTOS- Twitter कमाल आर खान PHOTOS- Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठ‍िकाने को इंड‍ियन एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया. यह स्ट्राइक 26 फरवरी सुबह 3.30 बजे  किया गया. स्ट्राइक में करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना के जज्बे को पूरा देश सलाम कर रहा है. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

Advertisement

लेकिन अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले केआरके को लगता है कि ये एक चुनावी एजेंडा है. केआरके ने ट्वीट में ल‍िखा, "पहली सर्ज‍िकल स्ट्राइक उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले जंगल में हुई और बीजेपी जीत गई. अब दूसरी सर्ज‍िकल स्ट्राइक चुनाव (लोकसभा)  से पहले हुई, मोदी जी जीत जाएंगे."

केआरके ने एक दूसरे ट्वीट में ल‍िखा, "सरकार के मुता‍ब‍िक हमारी सेना ने बालाकोट के जंगल में बने एक कैम्प पर हमला किया. बहुत बढ़िया. ये देखकर पाकिस्तान भी खुश होगा, जय ह‍िंद."

कमाल आर खान के इस ट्वीट से सोशल मीड‍िया पर कई फैंस नाराज है. हालांकि केआरके का ट्वीट 'ब्लू टिक' नहीं है. लेकिन माना जाता है कि ये हैंडल केआके ही चलाते हैं. एयर स्ट्राइक पर केआरके का ट्वीट आने के बी आड़ यूजर्स सवाल कर रहे हैं. एक ने पूछा, क्या आपके घर पर बम ग‍िरा है?

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा, "घर में घुस कर मारा है, और कब्र तुम्हारी खोदी है, इस देश की गद्दी पर बैठा, ये H&g*@fty तुम्हारा मोदी है." ए‍क और यूजर ने ल‍िखा, "तीसरी स्ट्राइक तुम्हारे घर पर होगी. इसे तो पाकिस्तान भेजो."

वैसे तमाम बॉलीवुड सितारों ने भारतीय वायुसेना की बहादुरी को सलाम किया है. कई सितारों ने ट्वीट कर सेना के जज्बे को सैल्यूट भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement