Advertisement

हारमोनियम पर बलम पिचकारी गाकर कृष्णा ने जीता विदेशियों का दिल, Video

भारतीय के कृष्णा ने ब्रिटिशर्स को अपनी आवाज का दीवाना बना दिया है. ब्र‍िटेन में लोग न सिर्फ उनके साथ गाना चाहते हैं, बल्क‍ि उनके वाद्य यंत्र हरमोनियम को भी समझना चाहते हैं.

सिंगर कृष्णा सिंगर कृष्णा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

भारतीय के कृष्णा ने ब्रिटिशर्स को अपनी आवाज का दीवाना बना दिया है. ब्र‍िटेन में लोग न सिर्फ उनके साथ गाना चाहते हैं, बल्क‍ि उनके वाद्य यंत्र हरमोनियम को भी समझना चाहते हैं.

दरअसल कृष्णा यूके के टीवी शो द वॉइस किड्स यूके के लिए ऑडिशन देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जजों के सामने हरमोनियम पर बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी. 10 साल के कृष्णा की गायकी से शो के जज विल आई एम, डैनी जोन्स, पिक्सी लॉट काफी प्रभावित हुए.

Advertisement

Ex गर्लफ्रेंड की वजह से SOTY2 से बाहर हुए थे ईशान खट्टर

कृष्णा ने हरमोनियम पर बल पिचकारी जो तूने मुझे मारी गाया, तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए. विल आई एम ने कृष्णा से पूछा कि उन्होंने क्या पहना है. कृष्णा ने जवाब दिया कि वे शेरवानी में हैं, जिसमें डायमंड जड़ा हुआ है.

बता दें दूसरे राउंड में कृष्णा ने Kobi and Kori के साथ गाया, जिसे सुनने के बाद तीन कंटेस्टेंट ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. The Voice Kids 2018 का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, इसे आठ लाख से ज्यादा बार सुना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement