Advertisement

इंडियन आइडल: सलमान अली संग योग गुरु रामदेव की जुगलबंदी

इंड‍ियन आइडल के सेट पर होने वाला है द‍िवाली धमाका. इस द‍िन मंच पर कंटेस्टेंट सलमान अली के साथ योग गुरु रामदेव करेंगे जुगलबंदी.

सलमान अली संग रामदेव सलमान अली संग रामदेव
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

टीवी शो 'इंडियन आइडल-10' के सेट पर प्रसिद्ध गायक जावेद अली ने योग गुरु रामदेव के साथ दिवाली विशेष एपिसोड में मंच की शोभा बढ़ाई. इंडियन आइडल-10 के प्रतिभागी सलमान अली ने गीत 'जय हो' पर शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन सलमान अली का गाना सुनकर योग गुरु इतने प्रभाव‍ित हो गए की उन्होंने गीत और योग की जुगलबंदी शुरू कर दी.

Advertisement

पहली बार किसी रियलटी शो पर ऐसा हुआ जब कंटेस्टेंट के गाने पर योग गुरु रामदेव ने योग किया. ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है.

बता दें इंडियन आइडल-10 के कंटेसटेंट सलमान अली का गाना सुनकर जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और मेहमानों जावेद अली प्रभावित हो गए.  सलमान के प्रदर्शन और हाई पिच से जावेद अली इतने चकित और प्रेरित हुए कि वह खुद को मंच पर जाने से रोक नहीं सके और वास्तव में सलमान से हाई पिच नोट सीखने लगे.

जावेद ने कहा, "मैं सलमान अली के परफॉर्म करने तरीके से सचमुच हैरान हूं. उनके नोट वास्तव में एक अविश्वसनीय पिच पर हैं और उनके लिए यह स्वाभाविक है. लेकिन, मेरे जैसे गायकों को सलमान की पिच से मेल खाने के लिए बहुत सारे अभ्यासों की जरूरत होती है. मैं सलमान अली से सीखने के लिए भी मंच पर गया लेकिन यह मेरे लिए वास्तव में मुश्किल है. " सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 'इंडियन आइडल 10' का दिवाली स्पेशल एपिसोड शनिवार और रविवार रात आठ बजे प्रसारित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement