Advertisement

नेहा कक्कड़ करेंगी इंडियन आइडल 11 को जज, सिंगर ने किया कंफर्म

पॉपुलर सिंगगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 10 हिट सीजन के बाद शो के मेकर्स जल्द ही 11वें सीजन को लॉन्च करने वाले हैं. इंडियन आइडल 11 के लिए ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. खबरें हैं कि रियलिटी शो सुपरस्टापर सिंगर के खत्म होने के बाद इंडियन आइडल शो सोनी चैनल पर ऑन एयर किया जाएगा.

नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

पॉपुलर सिंगगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 10 हिट सीजन के बाद शो के मेकर्स जल्द ही 11वें सीजन को लॉन्च करने वाले हैं. इंडियन आइडल 11 के लिए ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. खबरें हैं कि रियलिटी शो सुपरस्टापर सिंगर के खत्म होने के बाद इंडियन आइडल शो सोनी चैनल पर ऑन एयर किया जाएगा.

पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो को बॉलीवुड की सेंसेशनल सिंगर नेहा कक्कड़ ही जज करेंगी. इस बात को खुद नेहा कक्कड़ ने ही कंफर्म किया है.

Advertisement

इंडियन आइडल सीजन 11 के जज को लेकर पहले सिंगर नीति मोहन का नाम सामने आया था. लेकिन शो के फैन्स नेहा कक्कड़ को ही जज पैनल में देखना चाहते थे. ऑडियंस की डिमांड के मद्देनजर शो के मेकर्स ने नेहा कक्कड़ को जज के रूप में फाइनल किया है. इस बात की जानकारी खुद नेहा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी है.

नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 10 के सेट से अपनी फोटो शेयर करते हुए कंफर्म किया है कि इंडियन आइडल सीजन 11 को वो जज कर रही हैं. नेहा ने अपनी फोटो के साथ लिखा, "स्वागत कीजिए आपकी इंडियन आइडल 11 की जज साहिबा का. सिर्फ आपके प्यार की वजह से मैं वापस आई हूं."

बता दें कि इंडियन आइडल के पिछले सीजन को नेहा कक्कड़ के साथ अनु मलिक और विशाल ददलानी ने जज किया था. लेकिन मीटू मामले में फंसने के बाद अनु मलिक को शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. अब ऐसी भी खबरें हैं कि 11वें सीजन में अनु मलिक भी एक बार फिर शो को जज करते हुए दिख सकते हैं. इंडियन आइडल के 11वें सीजन को आदित्य नारायण भी होस्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement