Advertisement

दूसरे द‍िन अर्जुन कपूर की इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड की कमाई में उछाल, कमाए इतने करोड़

अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड 24 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले द‍िन धीमी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे द‍िन फिल्म की कमाई में 44 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है.

इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड 24 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले द‍िन धीमी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे द‍िन फिल्म की कमाई में 44 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. फिल्म ने दूसरे द‍िन 3 करोड़ की कमाई करते हुए अब तक 5 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकडे़ शेयर करते हुए ट्वीट किया कि इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड की कमाई में 44.29 फीसदी का उछाल आया है. पहले द‍िन फिल्म ने 2.10 करोड़ कमाए थे, शन‍िवार दूसरे द‍िन 3.03 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दो द‍िन में 5.13 करोड़ कमाए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 1500 से 2000 स्क्रीन्स मिली हैं. इस फिल्म के साथ ही व‍िवेक ओबेरॉय की फिल्म नरेंद्र मोदी र‍िलीज की गई है. दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफ‍िस पर टक्कर देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, देश में चल रही मोदी ल‍हर से अर्जुन की फिल्म को नुकसान हो रहा है. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे भी अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि कोई बड़ी फिल्म र‍िलीज नहीं होने की व‍जह से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले द‍िनों में अर्जुन कपूर की फिल्म को फायदा मिल सकता है.

Advertisement

क्या है कहानी?

ये कहानी इंडिया के एक मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने की है, जिसने देश भर में छह साल में बम धमाके कर सैकड़ों लोगों की जान ली है पर वो अब भी सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बाहर है. इंडिया का ओसामा कहे जाने वाले युसूफ यानि सुदेव नायर को पकड़ने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के थर्ड जनरेशन के ऑफिसर प्रभात कुमार यानि अर्जुन कपूर अपने चार साथियों को लेकर नेपाल जाते हैं. प्रभात को अपने सोर्स से सूचना मिलती है कि यूसुफ नेपाल में है. वो अपने बॉस राजेश सिंह को बताता है कि सोर्स की सूचना पर भरोसा किया जा सकता है और वो अपने साथियों के साथ उसे पकड़ने के लिए निकल जाता है. पूरी कहानी अर्जुन के इसी सफर के इर्द-गिर्द नजर आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement