Advertisement

इंदु सरकार की रिलीज पर संकट, फिल्म को बैन करने के लिए पुणे में याचिका दायर

मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' को लेकर परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. पुणे में इस फिल्म को रोकने के लिए याचिका दायर की गई है.

इंदु सरकार का पोस्टर इंदु सरकार का पोस्टर
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' को लेकर परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. पुणे में इस फिल्म को रोकने के लिए याचिका दायर की गई है.

पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता अनवर शेख ने इस फिल्म के खिलाफ पुणे के न्यायालय में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में मधुर भंडारकर के साथ फिल्म के मुख्य कलाकारों को भी कटघरे में खींचा है.

Advertisement

कांग्रेस ने किया विरोध, ऐसे जवाब देने उतरी फिल्म 'इंदु सरकार' की टीम

क्यों दायर हुई याचिका:

अनवर शेख ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म में 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के हालात दिखाए गए हैं. अगर ये फिल्म रिलीज होती है, तो इससे इंदिरा गांधी के चाहने वालों की भावनाओं को ठेंस पहुंच सकती है. इससे आगजनी, तोड़फोड़ जैसी घटनाएं होने की भी आशंका है.

अनवर ने अपनी याचिका में अनुपम खेर को ट्विटर के माध्यम से जनता की भावनाएं भड़काने का जिम्मेदार भी ठहराया है. इस याचिका की सुनवाई 24 जुलाई को होगी.

ट्रेलर लॉन्च से ही हो रहा है विरोध:

गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को देशभर में काफी विरोध झेलना पड़ रहा है. ये विरोध इतना ज्यादा है कि लीगल नोटिस से लेकर, पुतला फूंकने तक मधुर भंडारकर को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

संजय गांधी की 'बेटी' ने 'इंदु सरकार' पर उठाए सवाल, कहा झूठी है फिल्म

पुणे और नागुपर में हो चुका है विरोध:

बता दें कि 16 जुलाई को फि‍ल्म की प्रमोशन के लिए पूरी स्टारकास्ट पुणे पहुंची थी लेकिन स्टारकास्ट के वहां पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. वह मधुर भंडारकर से मिलने की बात करने लगे जिसके बाद सुरक्षा कारणों से प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया.

कुछ ऐसा ही हाल नागपुर में भी हुआ था. वहां भी प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement