Advertisement

पति करण के साथ कुछ इस अंदाज में किया बिपाशा ने योगा

आज के इंटरनेशनल योगा डे पर बिपाशा ने भी हसबैंड करन सिंह ग्रोवर संग योगा किया. बिपाशा ने योग के जरिए बताया कि वो क्यों इतनी फिट और हॉट हैं.

करण सिंह और बिपाशा बसु करण सिंह और बिपाशा बसु
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

मंगलवार को इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स भी योगा करते नजर आए. हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बिपाशा ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ योगा किया.

बिपाशा अपनी हेल्थ को लेकर वैसे ही बहुत सजग रहती हैं. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ फोटो शेयर की है. बिपाशा ने योग के जरिए बताया कि वो क्यों इतनी फिट और हैं.

Advertisement

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें करण ने अपने हाथ और पैर के बल पर बिपाशा को ऊपर उठाया हुआ है. आपको बता दें कि करण और बिपाशा फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहते हैं. बिपाशा की सेक्सी फिगर और करण की बॉडी देख आप अंदाजा लगा ही सकते हैं.

योग दिवस के मौके पर बिपाशा कर्नाटक के एक मंच पर भी योगा करती नजर आईं. बिपाशा के साथ कई नेता भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि बिपाशा के अलावा भी बॉलीवड की कई हस्तियों ने भी योगा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement