Advertisement

IPL फाइनल मैच से पहले सलमान-कटरीना ने किया भारत का प्रमोशन

IPL के फाइनल मैच के दौरान सलमान खान और कटरीना कैफ अपकमिंग फिल्म भारत का प्रमोशन करते नजर आए. सेग्मेंट को ब्रेट ली होस्ट कर रहे थे.

ब्रेट ली, सलमान खान और कटरीना कैफ ब्रेट ली, सलमान खान और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. सलमान और कटरीना कैफ ने बेहद खास अंदाज में फिल्म का प्रमोशन किया. दोनों IPL 2019 के फिनाले में भारत का प्रमोशन करने पहुंचे. इस दौरान वे मैच के पहले एक सेग्मेंट के दौरान ब्रेट ली के साथ लाइव नजर आए और भारत को लेकर रोचक खुलासे किए.

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने ट्विटर पर सलमान और कटरीना संग तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''आप दोनों से मिलना सुखद रहा. नई फिल्म के लिए गुड लक.'' ब्रेट ली ने मैच के पहले की फोटो साझा की. लाइव के दौरान सलमान ने एक छोटी सी एक्टिविटी की और कटरीना ने फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से जुड़ा हुआ एक किस्सा साझा किया.

इससे पहले एक रिपोर्ट्स में IPL के दौरान फिल्म के प्रमोशन को लेकर कहा गया था कि- ''IPL देश का सबसे बड़ा और सबसे महंगा क्रिकेट टूर्नामेंट है. बहुत सारे लोग IPL मैच देखते हैं. भारत फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और निखिल नामित एक शानदार आइडिया के साथ आए हैं. वे एक मार्केटिंग स्कीम लेकर आए हैं. इस दौरान सलमान खान, कटरीना कैफ फील्ड में नहीं आएंगे, मगर स्टूडियो से लाइव करेंगे. सुरक्षा कारणों से उन्हें फील्ड में नहीं उतरने दिया जाएगा."

Advertisement

भारत मूवी की बात करें तो फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर अहम रोल प्ले करते हुए नजर आए. फिल्म की रिलीज डेट 5 जून, 2019 रखी गई है. IPL की बात करें तो मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल खेला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement