Advertisement

रणवीर के बाद अब परिणीति भी IPL में नहीं करेंगी परफॉर्म, ये है वजह

रणवीर सिंह के बाद अब एक और अदाकारा ने आईपीएल के समारोह में परफॉर्म करने से मना कर दिया है.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

IPL 2018 शुरू होने वाला है. क्रिकेट का ये महाकुंभ जितना रोचक होता है उतना ही ग्लैमरस भी. इसकी ओपनिंग  सेरेमनी में बड़े-बड़े सितारे हर बार अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध देते हैं. मगर इस बार के समारोह में जैसे ग्रहण लग गया है. रणवीर सिंह के बाद अब एक और अदाकारा ने समारोह में परफॉर्म करने से मना कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि इस बार के IPL की ओपनिंग डे सेरेमनी में वरुण धवन, रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, जैकलिन फर्नांडिस और प्रभुदेवा परफॉर्म करने वाले थे. इनमें से रणवीर सिंह ने पहले ही सेरेमनी से अपना नाम वापस ले लिया है. अब खबर है कि परिणीति भी अब इस समारोह का हिस्सा नहीं हैं.

बजट में कटौती से IPL ओपनिंग सेरेमनी की चमक पड़ी फीकी

परिणीति के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परिणीति पिछले कुछ समय से लगातार फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनके पास पहले से ही कई सारे एंडोर्समेंट कॉन्ट्रेक्ट हैं. इसलिए लाख कोशिशों के बावजूद भी वो इस शो का हिस्सा नहीं हो सकतीं.

स्पोक्सपर्सन ने कहा कि एक जिम्मेदार प्रोफेशनल होने के नाते परिणीति ने सीधे शो के प्रड्यूसरों से इस बारे में बताया और वो परिणीति की स्थिति को समझते हुए और उनकी व्यस्तता को देखते हुए राजी भी हो गए.

Advertisement

अर्जुन संग पंजाब के खेतों में ऐसे एंजॉय कर रहीं परिणीति, शेयर की PHOTO

बता दें कि इसके पहले रणवीर सिंह ने चोट के चलते समारोह में परफॉर्म करने से इंकार कर दिया था. उनको इसके लिए मोटी रकम दी जा रही थी. इसके अलावा वरुण धवन को भी आयोजकों ने भारी-भरकम रकम दी है. रणवीर की जगह ऋतिक रोशन इस समारोह का हिस्सा होंगे. समारोह 7 अप्रैल को मुंबई में आयोजित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement