Advertisement

इरफान खान काम पर लौटे, अगले हफ्ते राजस्थान में हिंदी मीडियम 2 की शूटिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार इरफान खान और राधिका मदान अगले हफ्ते से राजस्थान में हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में राधिका, इरफान की बेटी का रोल प्ले करती हुईं नजर आएंगी.

इरफान खान (फोटो इंस्टाग्राम) इरफान खान (फोटो इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

इरफान खान की आखिरी फिल्म कारवां पिछले साल रिलीज हुई थी. कैंसर की बीमारी के दौरान वे फिल्मों से दूर रहे और लंदन में अपना इलाज करा रहे थे. वे ठीक  होकर मुंबई वापस लौटकर काम में लग चुके हैं. वे हिंदी मीडियम के सीक्वल से वापसी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इरफान खान और राधिका मदान अगले हफ्ते से राजस्थान में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में राधिका, इरफान की बेटी का रोल प्ले करती हुईं नजर आएंगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो इरफान और राधिका ने कुछ समय पहले से ही अपने किरदार को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी. राजस्थान के बाद फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी. बताया जा रहा है कि पहले यूएस में शूटिंग करने का प्लान बनाया गया था लेकिन बाद में इसे ड्रॉप कर अमेरिका में शूट करने का प्लान बनाया गया.

करीना भी करेंगी जॉइन

फिल्म में करीना कपूर, इरफान की पत्नी का किरदार निभाएंगी. इन दिनों वे अक्षय कुमार स्टारर गुड न्यूज की शूटिंग में व्यस्त हैं. गुड न्यूज का शेड्यूल खत्म करने के बाद करीना हिंदी मीडियम के सीक्वल की टीम को जॉइन कर लेंगी. दिनेश विजान ने हिंदी मीडियम को प्रोड्यूस किया था और इसके सीक्वल का निर्माण भी वे ही कर रहे हैं.

इससे पहले इरफान खान ने बॉलीवुड में वापसी को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा- ''शायद जीतने की राह में हम कहीं न कहीं भूल जाते हैं कि प्यार का कितना बड़ा योगदान होता है. मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझे इतना प्यार दिया और सपोर्ट किया. इसने इलाज के दौरान मेरी तकलीफों का कम दिया. यही वजह है कि मैं फिर से अपनी यात्रा शुरू कर पाया हूं. मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.'' 

Advertisement

इरफान के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने उनकी वापसी का स्वागत किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement