Advertisement

इस एक्ट्रेस की हीरोइन बनना चाहते हैं इरफान खान

फिल्मों में अपनी अलग तरीके की अदायगी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर इरफान खान ने हाल ही में फिल्म 'डिवाइन लवर्स' के लिए कंगना के इनकार पर चुटकी ली.

इरफान खान इरफान खान
IANS/स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट केवल ऐसी फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं जिसमें वह सिंगल लीड रोल में हों. कंगना ने एक्टर इरफान खान के साथ 'डिवाइन लवर्स' में काम करने से इसी आधार पर इनकार कर दिया है, जिसपर इरफान ने चुटकी ली है.

कंगना के साथ काम करने का मौका न मिल पाने के सवाल पर इरफान ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मैं उनके साथ 'डिवाइन लवर्स' में काम कर पाऊंगा या नहीं. कंगना इतनी ऊपर उठ चुकी हैं कि मैं उनके साथ तभी काम कर पाऊंगा, अगर मैं उनके साथ एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करना चाहूं. इसलिए अगर मुझे कोई ऐसी कहानी मिलती है, जिसमें वह एक्टर और मैं एक्ट्रेस का किरदार निभाऊं तो मैं उसमें जरूर काम करूंगा.'

Advertisement

बता दें कि कंगना ने निर्देशक साई कबीर की फिल्म 'डिवाइन लवर्स' में यह कहकर काम करने से इनकार कर दिया कि वह सिंगल लीड रोल ही करना चाहती हैं. अब इस फिल्म में कंगना की जगह जरीन खान नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement