Advertisement

जल्द मुंबई लौट रहे हैं इरफान खान, मेडिकल ट्रीटमेंट हुआ खत्म!

खबर है कि जल्द ही लंदन से मेडिकल ट्रीटमेंट लेकर देश लौटेंगे इरफान खान. वे भारत आकर फैंस को सरप्राइज देंगे. 

इरफान खान (इंस्टाग्राम) इरफान खान (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

लंदन में "न्यरोएंडोक्राइन कैंसर" नामक बीमारी का इलाज करा रहे इरफान खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है. खबर है कि मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद अब वे देश लौटने वाले हैं.

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ''इरफान खान मुंबई वापस आने वाले हैं. आने वाले 1-2 दिनों में वे मेडिकल ट्रीटमेंट लेकर मुंबई लौटेंगे.'' इसके अलावा फैंस के लिए एक और सरप्राइज है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इरफान देश लौटकर हिंदी मीडियम- 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. दिसंबर के पहले हफ्ते में मूवी की शूटिंग शुरू होनी है. ये सब तब हुआ जब हिंदी मीडियम के मेकर्स लंदन में इरफान से मिलने गए. उन्होंने एक्टर को मूवी की स्क्रिप्ट सुनाई. जिसके बाद इरफान ने इसके सीक्वल में काम करने की हामी भरी.

बता दें, इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बनी थी. फिल्मा में इरफान का बेहतरीन अभि‍नय होने के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने काम किया था. इसने भारत के अलावा चीन में भी शानदार बिजनेस किया था. इसकी कहानी एक ऐसे रईस परिवार की है जो अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए गरीब बनने का दिखावा करता है. इसे साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement

ट्वीट कर इरफान ने बताई थी बीमारी

इरफान ने कुछ महीनों पहले ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. लिखा था कि, ''जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों को तलाश करते-करते मेरा सामना एक दुर्लभ बीमारी से हो जाएगा.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement