Advertisement

गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान ने 2 माह बाद किया ये ट्वीट

इरफान खान के निजी जीवन में पिछले दो महीने काफी मुश्क‍िल रहे हैं. वे 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी से जूझ रहे हैं. करीब दो महीने बाद उन्होंने कोई ट्वीट किया है.

इरफान खान इरफान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

इरफान खान के निजी जीवन में पिछले दो महीने काफी मुश्क‍िल रहे हैं. वे 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी से जूझ रहे हैं. करीब दो महीने बाद उन्होंने कोई ट्वीट किया है.

इस ट्वीट में इरफान ने अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा, शुरुआत इतनी मासूम होती है, जिसे खरीदा नहीं जा सकता. दिलकेर और मिथिला को कारवां में जुड़ने के लिए शुक्रिया. दो कारवां चल रहे हैं. एक मैं और दूसरी फिल्म.

Advertisement

इरफान खान को हुई अजीब बीमारी, ट्वीट कर कहा- मेरी जिंदगी हिल गई है

बता दें कि कारवां इरफान की अगली फिल्म होगी, जो 10 अगस्त को रिलीज हो रही है. पिछली बार वे फिल्म ब्लैकमेल में नजर आए थे. कारवां आकाश खुराना डायरेक्ट कर रहे हैं.

इरफान ने ये ट्वीट दो महीने बाद किया है. इससे पहले उन्होंने 16 मार्च को ट्वीट किया था. इरफान ने लिखा था, 'मुझे पता चला कि मुझे 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' है. इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है, लेकिन मेरे आसपास के लोगों का प्यार और शुभकामनाओं ने मेरे अंदर विश्वास जगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement