Advertisement

इरफान खान की याद में पत्नी ने किया पोस्ट, लिखा- एक और बार वहां जाना था

तस्वीर के कैप्शन में सुतपा ने लिखा- ये उन यादगार दिनों में से एक है जो हमने नॉर्थ बंगाल में बिताए थे. मैं दुआ करती थी कि मैं एक नदी के पास रहूं. नॉर्थ बंगाल में बचपन की यादें.

इरफान खान इरफान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

बॉलीवुड ने इस साल कई दिग्गज और होनहार सितारे खो दिए. इनमें अभिनेता इरफान खान भी शामिल थे. लंबे वक्त से ट्यूमर का इलाज करा रहे अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान खान अपने पीछे अपनी पत्नी सुतपा सिकदर और दो बच्चों को छोड़ गए. इरफान के जाने का सदमा सुतपा अब तक भूल नहीं पाई हैं.

Advertisement

इरफान की याद में उनकी पत्नी सुतपा अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इरफान के साथ जुड़ी एक और याद इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में इरफान खान बाइक ठीक करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सुतपा ने तीस्ता नदी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और तीसरी तस्वीर में वह अपने बेटे के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.

तस्वीर के कैप्शन में सुतपा ने लिखा, "ये उन यादगार दिनों में से एक है जो हमने नॉर्थ बंगाल में बिताए थे. मैं दुआ करती थी कि मैं एक नदी के पास रहूं. नॉर्थ बंगाल में बचपन की यादें. बरसात के मौसम में जंगल से आने वाली वो नम खुशबू. तीस्ता कोई नदी नहीं है, ये एक कहानी है."

'गेंदा फूल' के पहाड़ी वर्जन में हुई प्र‍ियंका की एंट्री, बादशाह के साथ मिलाए सुर

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती की बहू का TV डेब्यू, अनुपमा में अदिति गुप्ता को करेंगी रिप्लेस

बस एक बार और वहां चलते हैं

कैप्शन में सुतपा ने लिखा, "इरफान और बाबिल के साथ करीब करीब सिंगल की शूटिंग के दौरान हमने इस जगह को दोबारा विजिट किया था. कैसे मैं दुआ करती थी कि बस एक बार और वहां चलते हैं." इरफान के फैन्स ने कमेंट बॉक्स में अपने पसंदीदा कलाकार को याद करते हुए भावनाएं व्यक्त की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement