Advertisement

क्या बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगा ये महंगा Jolly LLB

इस हफ्ते रिलीज हो रही 'जॉली एलएलबी-2' एक बड़े बजट की फिल्म है लेकिन क्या ये अपनी पिछली फिल्म की तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी...

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

अगर कोई छोटे बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस विंडो पर बड़ी कमाई कर जाए तो उससे जुड़े प्रोड्यूसर्स की महत्वाकांक्षाओं को भी पंख लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ 'जॉली एलएलबी-2' के बारे में भी कह सकते हैं. 2013 में अरशद वारसी की कॉमिक टाइमिंग, सौरभ शुक्ला जैसे धैर्यवान जज और बमन ईरानी जैसे काइयां वकील की तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. सिर्फ 10 करोड़ रु. में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ रु. की कमाई की थी.

Advertisement

'जॉली एलएलबी 2' के लिए जयपुर कोर्ट ने अक्षय कुमार को भेजा समन

इसकी कमायाबी को देखते हुए इसके प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने बड़ा दांव खेलने का फैसला कर लिया. फिल्म में अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे को लिया गया. अक्षय के बारे में खबरें आईं कि उन्होंने फिल्म की एक दिन की शूटिंग के लिए लगभग एक करोड़ रु. चार्ज किया है.

अक्षय कुमार का खुलासा- कम फीस में परफॉर्म करो तो मिलता है अवॉर्ड

खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग को अक्षय ने 30 दिन में पूरा कर लिया. लेकिन पुख्ता सूत्र यह भी बताते हैं कि फिल्म के लिए अक्षय कुमार को 45 करोड़ रु. मिले हैं. बजट लगभग 70-80 करोड़ रु. के बीच पहुंच जाता है. यानी इस बार वाला जॉली पिछले जॉली से आठ गुना महंगा हो गया है. लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि क्या बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी कमाई सात गुना हो पाएगी.

Advertisement

जानें कैसा है 'जॉली एलएलबी 2' का ट्रेलर...

फिल्म विश्लेषक अतुल मोहन कहते हैं कि पिछली फिल्म छोटी थी, और कंटेंट ड्रिवन थी. लेकिन इस बार अक्षय के आने से फिल्म बड़ी हो गई है. ऐसे में 'जॉली एलएलबी-2' को अगर फायदा का सौदा साबित होना है तो उसे सवा सौ करोड़ रु. पहले सांस नहीं लेनी चाहिए.

अक्षय का ये गाना सुन 'बावरा' हो जाएगा आपका मन

अतुल मोहन का कहना एकदम सही है लेकिन शाहरुख खान की रईस और हृतिक रोशन की काबिल जहां बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रु. कमाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आईं, ऐसे में क्या अक्षय के लिए यह सफर आसान रहेगा, देखना मजेदार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement