Advertisement

नागिन 3 फेम 'बेला-माहिर' के अफेयर की चर्चा, एक्टर ने दिया जवाब

कई रिपोर्ट्स में दावा है कि नागिन-3 की रील जोड़ी सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को प्यार करने लगे हैं. अब इन खबरों पर एक्टर पर्ल वी पुरी का रिएक्शन आया है.

सुरभि ज्योति-पर्ल वी पुरी सुरभि ज्योति-पर्ल वी पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

नागिन-3 में सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी की जोड़ी बनी है. दर्शक दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा है कि रील लाइफ में रोमांस करते करते दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को प्यार करने लगे हैं. मगर इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए पर्ल पुरी ने सुरभि संग अफेयर को खारिज किया है.

Advertisement

एक इंटरव्यू में नागिन फेम एक्टर ने कहा- हम दोनों के बीच रोमांस जैसा कुछ भी नहीं है. सुरभि मेरी को-स्टार है और बहुत अच्छी दोस्त भी. बस और कुछ नहीं. बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा है कि दोनों ही एक-दूसरे को बेहद पसंद करने लगे हैं. हर दिन वे एक-दूसरे का शूट खत्म होने का इंतजार करते हैं. सुरभि तो पर्ल को लेकर पजेसिव भी हैं. दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता है.

पर्ल ने तो रिलेशन की खबरों को नकार दिया है. मगर सुरभि ज्योति का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. इससे पहले पर्ल वी पुरी के नागिन 3 में दिखीं करिश्मा तन्ना संग अफेयर की खबरें थीं. चर्चा है कि शो नागार्जुन- एक योद्धा की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे. तब भी दोनों ने कहा था कि वे अच्छे दोस्त हैं.   

Advertisement

नागिन 3 के ट्रैक की बात करें तो शो क्लाइमेक्स की ओर बढ़ रहा है. एकता कपूर ने सीजन 3 की एंडिग को खास अंदाज में करने का प्लान बनाया है. इस बार ग्रैंड फिनाले एपिसोड के दौरान नागिन के पिछली दो सीरीज के लीड एक्टर्स कैमियो रोल में दिखेंगे. मौनी रॉय, करणवीर बोहरा और अर्जुन बिजलानी शो की कहानी को नया मोड़ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement