Advertisement

क्या कोरियोग्राफर पुनीत पाठक को डेट कर रहीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन? कहा- मुझे बख्श दो

क्या कोरियोग्राफर पुनीत पाठक को डेट कर रही हैं नागिन 4 फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन? एक्ट्रेस ने क्यों कहा- मुझे बख्श दो.

जैस्मिन भसीन जैस्मिन भसीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

नागिन 4 में नयनतारा के रोल में दिखीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का रिलेशनशिप स्टेट्स हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. एक्टर अली गोनी के बाद जैस्मिन का नाम कोरियोग्राफर पुनीत पाठक के साथ जोड़ा जा रहा है. लेकिन क्या सच में वे पुनीत को डेट कर रहीं हैं? जैस्मिन ने अब इसका खुलासा किया है.

क्या पुनीत पाठक को डेट कर रही हैं जैस्मिन?

Advertisement

पिंकविला से बातचीत में जैस्मिन ने अपने और पुनीत पाठक के रिश्ते में खुलकर बातचीत की. एक्ट्रेस ने कहा- इतने प्यार के लिए शुक्रिया कि मेरे हर मेल फ्रेंड के साथ मुझे जोड़ा जाता है. पुनीत और मैं साथ में अच्छे दिखते हैं. लेकिन फैक्ट ये है कि मैं हर किसी के साथ अच्छी दिखती हूं. मैं यंग हूं और सिंगल हूं.

ऐसे हुई थी महाभारत के लिए 'दुर्योधन' की कास्टिंग, आवाज पर नहीं था टीम को भरोसा

जैस्मिन ने आगे कहा- आप मुझे किसी के साथ भी पेयर कर सकते हैं. लेकिन ये करना अच्छी बात नहीं है. मैं मेल फ्रेंड्स बनाने के लिए कंफर्टेबल रहना चाहती हूं. मैं जब भी किसी को डेट करूंगी या कपल बनूंगी, तो मैं जरूर इसके बारे में बताऊंगी. लेकिन मुझे ऐसे असहज ना किया जाए. मुझे बख्श दो. वे सभी मेरे दोस्त हैं. जैस्मिन भसीन ने साफ कर दिया कि पुनीत उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं. जैस्मिन ने अली गोनी को भी अपना अच्छा दोस्त ही बताया था.

Advertisement

रामगोपाल वर्मा बोले मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, फिर मांगी माफी, क्या है पूरा माजरा?

बता दें, जैस्मिन भसीन को आखिरी बार नागिन 4 में देखा गया था. लेकिन जल्द ही मेकर्स ने कहानी में ट्विस्ट लाते हुए जैस्मिन को रश्मि देसाई से रिप्लेस कर दिया. जैस्मिन को शो में खूब पसंद किया जा रहा था. रश्मि और जैस्मिन साथ में सीरियल दिल से दिल तक में नजर आ चुके हैं. दोनों के बीच मनमुटाव की भी खबरें हैं. रश्मि ने बिग बॉस 13 में आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ रश्मि की लाइनें छीनकर जैस्मिन को दिला देते थे. ऐसे में जब रश्मि ने जैस्मिन को नागिन 4 में रिप्लेस किया तो लोगों ने इसे जैस्मिन का कर्मा कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement