Advertisement

साहो: क्या डबल रोल में नजर आएंगे प्रभास? किरदार को लेकर ऐसी है चर्चा

फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज के दो साल बाद प्रभास बिग बजट फिल्म साहो लेकर आ रहे हैं.

साहो में प्रभास. साहो में प्रभास.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज के दो साल बाद प्रभास बिग बजट फिल्म साहो लेकर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर प्रभास के फैंस बहुत उत्साहित हैं. यह 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में हॉलीवुड जैसे हैरतअंगेज एक्शन और स्टंट देखने को मिलेंगे.

साहो में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. अब प्रभास के किरदार को लेकर चर्चा है कि फिल्म में प्रभास का डबल रोल देखने को मिल सकता है. प्रभास ने एक इवेंट के दौरान कहा कि दर्शकों को फिल्म में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. यह फैंस के लिए ट्रीट की तरह होगा.

Advertisement

इस बारे में एक्टर ने बताया कि वह इसे सीक्रेट रखने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. उनके इस खुलासे के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आ सकते हैं.

हालांकि, यह अफवाह फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही उड़ रही थी, लेकिन प्रभास के ताजा बयान के बाद माना जा रहा है कि यह अफवाह सही हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रभास फिल्म में पुलिस ऑफिसर और चोर दोनों के किरदार निभाते दिख सकते हैं.

फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. फिल्म को 350 करोड़ रुपये की बजट में तैयार किया गया है. इस फिल्म से श्रद्धा कपूर तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे.

Advertisement

साहो को 4 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा शामिल हैं. फिल्म को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement