Advertisement

सोशल मीडिया में दावा, इस मराठी फिल्म की नकल है वरुण की 'अक्टूबर'

वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर को मराठी मूवी आरती-  the unknown love story से कॉपी बताया जा रहा है.

बनिता संधू-वरुण धवन बनिता संधू-वरुण धवन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

वरुण धवन और बनिता संधू स्टारर फिल्म अक्टूबर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इसे मराठी मूवी आरती-  the unknown love story से कॉपी बताया जा रहा है. ये फिल्म 18 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी.

हेमल त्रिवेदी नाम के एक फिल्ममेकर-एडिटर ने फेसबुक पर शुजीत सरकार के खिलाफ फिल्म चुराने का आरोप लगाया है. हेमल त्रिवेदी नाम के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने आरोप लगाते हुए लिखा- शुजीत सरकार ने सारिका मेने की मराठी फिल्म आरती- the unknown love story को चुराया है. आरती इस फिल्म के डायरेक्टर के भाई सनी की असल जिंदगी पर आधारित है.

Advertisement

जल्द लागत वसूल लेगी अक्टूबर, लेकिन BO पर कमाई हुई धीमी

उन्होंने लिखा, शुजीत सरकार ने फिल्म का प्लॉट, स्टोरी चुराने के साथ ओरिजनल फिल्म से सीन्स और लुक भी हूबहू कॉपी किया है. अक्टूबर के डायरेक्टर ने कभी भी मराठी फिल्म के राइट्स नहीं मांगे ना ही ओरिजनल फिल्म की मेकर सारिका से कॉन्टैक्ट किया.

सुजीत सरकार की इस हरकत से सारिका इस कदर तनाव में आ गई हैं कि वो सुसाइडल केस हो गई हैं. पिछले कई दिनों में वे देश के कई संस्थानों में गईं, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. न्याय पाने के लिए वे 2 लाख तक खर्च कर चुकी हैं. सारिका एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं. मराठी फिल्म आरती को बनाने के लिए उन्होंने अपना पुश्तैनी घर तक बेच दिया था. वे कानूनी कार्रवाई का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं हैं.

Advertisement

वीकेंड में अक्टूबर ने पकड़ी रफ्तार, बागी 200 Cr के करीब

मैंने मराठी फिल्म को हिंदी में बनाने के लिए 40% राइट्स ले लिए थे. सॉन्ग कंपोजिशन और स्क्रीनप्ले लिखने में भी इंवेस्ट कर दिया था. हम आरती का हिंदी वर्जन बनाने ही वाले थे कि अक्टूबर रिलीज हो गई. हमें इंसाफ चाहिए. मैं सारिका की इस लड़ाई में मदद करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement