Advertisement

गर्लफ्रेंड के साथ यहां हॉलिडे पर जाएंगे वरुण धवन? कर रहे प्लानिंग

वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे बिजी रहने वाले एक्टर्स में से हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि उनके पास अपनी लव लाइफ के लिए टाइम नहीं.

वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ. वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे बिजी रहने वाले एक्टर्स में से हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि उनके पास अपनी लव लाइफ के लिए टाइम नहीं. सूत्रों की मानें तो जल्द वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ विदेश में हॉलिडे मनाने वाले हैं.

वरुण ने हाल ही में शरत कटारिया की फिल्म सुई धागा की शूटिंग पूरी की है. अब वे अपनी अगली फिल्म के शेड्यूल को शुरू करने से पहले गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार, वरुण बाली या लंदन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. एक अन्य सूत्र का कहना है कि वरुण अभी सिर्फ प्लानिंग कर रहे हैं.

Advertisement

WWE रिंग में पहली बार वरुण धवन, ट्रिपल एच से मिले

ये चर्चित कपल कब शादी के बंधन में बंधेगा ये कोई नहीं कह सकता. डेकन क्रॉनिकल ने बताया था कि वरुण और नताशा 2018 मई या जून के महीने में शादी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वरूण इसी साल अपने माता-पिता के घर से शिफ्ट हुए हैं. कहा गया कि वे जल्द नताशा से शादी करेंगे. इसलिए वह अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं.

धवन फैमिली से जुड़े एक करीबी ने बताया था कि वरुण अपने पैरेंट्स के घर से अलग नहीं रहना चाहते थे. लेकिन नताशा शादी के बाद अपना अलग घर चाहती थीं. इसी बात पर दोनों में कहानीसुनी भी हुई. आखिर में एक्टर ने नताशा की बात मान ली. उन्होंने अपने पैरेंट्स के करीब ही नया घर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement