Advertisement

सूरज पंचोली के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी कटरीना कैफ की बहन इसाबेल

इसाबेल अपनी बहन कटरीना कैफ के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में पांव जमाने की तैयारी में हैं. खबर है कि इसाबेल टाइम टू डांस नामक फिल्म में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली काम करेंगे.

इसाबेल और सूरज इसाबेल और सूरज
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

इसाबेल अपनी बहन कटरीना कैफ के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में पांव जमाने की तैयारी में हैं. खबर है कि इसाबेल टाइम टू डांस नामक फिल्म में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली काम करेंगे.

कटरीना कैफ आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं. कटरीना ने अपनी मेहनत और अभिनय क्षमता के जरिये बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया. अब उनकी बहन इसाबेल भी इसी राह पर निकल पड़ी हैं. इसाबेल स्टेनले-दी-कॉस्टा की फिल्म टाइम टू डांस में जलवे बिखेरती नजर आएंगी.

Advertisement

कटरीना और उनकी बहन में ज्यादा खूबसूरत कौन, देखें PHOTOS

इसाबेल फिल्म में बेहतर काम करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. नाम से जाहिर है कि फिल्म डांस पर आधारित है. इसाबेल भी अपने को-स्टार सूरज पंचोली के साथ मिलकर डांस प्रेक्टिस में लगी हुई हैं. बता दें की फिल्म की शूटिंग मई से शुरू की जाएगी. फिल्म के बारे में उसके प्रोडेक्शन हाउस टी सीरीज से पूछा गया तो उन्होंने कहा फिल्म के बारे में ज्यादा बात करना अभी उचित नहीं होगा.

इसाबेल ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि अपने करियर की शुरूआत में ही एक बड़े ब्रैंड के साथ जुड़ना खास होता है. जब मुझे पता चला कि फिल्म के लिए कम्पनी नए चहरे की तलाश में है तो मैने उन्हें मुंबई शूट पर अपनी परफार्मेंस दिखाने के लिए बुलाया. उन्होंने मेरा शूट देखा और यहीं से चीजें आगे बढ़नी शुरू हुईं.

Advertisement

इस खूबसूरत एक्ट्रेस की फोटो लाइक करके होती है करण की सुबह

इसाबेल ने कहा कि उन्हें बचपन से ही डांस करने का शौक है. उनके अंदर एक्टिंग का क्रेज काफी बाद में आया. उन्हें पता था कि वो एक्टिंग कर सकती थी पर उन्हें बचपन से ही डांस से प्यार था. बता दें कि उनकी ये फिल्म भी डांस की थीम पर बेस्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement