Advertisement

इटली में ईशा अंबानी की सगाई का पहला Video, फूलों की बारिश

ईशा अंबानी की सगाई का पहला वीडियो हो रहा है वायरल. वीडियो में ईशा और आनंद पीरामल के स्वागत में फूलों की बारिश. इटली के लेक किनारे सजे वेन्यू का देखें वीडियो में भव्य नजारा.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ईशा अंबानी और आनंद पीरामल
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

इटली में ग्रांड सेलिब्रेशन के साथ अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की सगाई का जश्न जोरों पर है. इस समारोह में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का पहला वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में नीता अंबानी को बेटी ईशा की सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए भी देखा जा सकता है.

वीडियो में ईशा अंबानी गोल्डन वन पीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके अलावा इस खास मौके के लिए आनंद ओलिव ग्रीन वेलवेट शेरवानी में नजर आ रहे हैं. नीता अंबानी के एक फैन क्लब पर शेयर किए गए इस वीडियो में ईशा और आनंद बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में नीता अंबानी को स्पीच के लिए खड़े हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा इस रॉयल कपल को सगाई पर मिल रहे खूबसूरत सरप्राइज का भी एक नजारा वीडियो में द‍िखा. कपल के लिए गुलाब के फूलों की बारिश जैसे थम ही नहीं रही और लेक के किनारे सजे इस वेन्यू में पानी में फव्वारों का डांस देखने लायक है. ये खूबसूरत और भव्य नजारा देख ईशा इसे गॉर्जियस कहती दिख रही हैं.

ईशा से पहले इस समारोह से प्रियंका चोपड़ा का वीडियो भी इंटरनेट पर छाया रहा. वीडियो में प्रियंका बेज कलर की साड़ी में इठलाती हुईं नजर आ रही हैं.

3 दिनों में बंटे इस सगाई सेलि‍ब्रेशन के इवेंट डिटेल कुछ इस तरह से है:

21 सितंबर: अंबानी परिवार पहले दिन लेमो कोमो में पहुंचे उनके मे‍हमानों का स्वागत वेलकम लंच से करेगा. इसके बाद शाम 5:00 बजे विला बालिबोनो में एक डिनर के साथ एक गेस्ट सेलिब्रेशन होगा

Advertisement

22 सितंबर: सगाई समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत विला गैस्टेल में एक इटालियन फूड फेस्टिवल के साथ होगी. इसके बारद शनिवार शाम के विला ओल्मो में मेहमानों डिनर और डांस के लिए एकजुट होंगे.

23 सितंबर: रविवार को ड्यूमो डी कोमो और टीट्रो सोसाले कॉमो में मेहमानों के लिए लंच का आयोजन किया गया है.

ये सेलिब्रेशन इटली के लेक कोमो जगह में आयोजित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement