Advertisement

एंटीलिया में ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी आज, जानें पूरी डिटेल

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में हो रही है. वह पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल संग शादी रचाने जा रही हैं.

ईशा अंबानी ईशा अंबानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर यानी आज मुंबई में होने जा रही है. वह पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल संग शादी करेंगी. राजस्थान के उदयपुर में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी सेलिब्रेट की गई थी. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए. खुद आनंद और ईशा ने भी इस खुशी के मौके पर डांस किया.

Advertisement

शादी का वेन्यू-

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी मुंबई में होने जा रही है. शादी मुंबई में उनके बहुमंजिला घर एंटीलिया में होगी. ग्रैंड वेडिंग से पहले एंटीलिया दुल्हन की तरह सज गया है. बता दें कि इस 27 मंजिला इमारत को बनाने में 10 हजार 5 सौ करोड़ खर्च हुए हैं. फोर्ब्स मैगजीन द्वारा 20 अरबपतियों के घरों की लिस्ट जारी की गई थी जिसमें एंटीलिया पहले नंबर पर था.

ऐसी है सजावट-

एंटीलिया को खूबसूरत फूलों और लाइट्स से सजाया गया है. फूलों और लाइट्स की झालरों के बीच दिये की रोशनी से नजारा और भी खूबसूरत हो गया है. दियों को यैलो और ऑरेंज फूलों से सजाया गया है. एंट्रेंस के बाहर लगे पेड़ों को व्हाइट एंड रेड फ्लॉवर से डेकोरेट किया गया है. डेकोरेशन की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Advertisement

ईशा-आनंद के संगीत में भव्य महाआरती, विदेशी मेहमान भी हुए शामिल

ये है मेहमानों की लिस्ट-

PTI के हवाले से मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि रॉयल वेडिंग में फिल्मी सितारों के अलावा राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. इसमें प्रणब मुखर्जी, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, ममता बनर्जी, विजय रूपाणी, चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस का शामिल होना कन्फर्म माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर सस्पेंस बना हुआ है. शादी में कुल 600 मेहमानों के आने की संभावना है. इसमें अंबानी परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और प्रशंसक शामिल हैं. बॉलीवुड से भी बड़े कलाकारों के शादी में शरीक होने की खबर है.

होगा म्यूजिक प्रोग्राम-

सोर्स के मुताबिक, शादी में कल्चरल प्रोग्राम के होने की भी खबरें हैं. ऑस्कर विजेता ए आर रहमान और लोकप्रिय तबला वादक जाकिर हुसैन शादी वाले दिन अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे.

ईशा-आनंद की शादी: रोशनी से जगमगाया एंटीलिया, फूलों से खास सजावट

सिक्योरिटी का कड़ा इंतजाम-

मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के आलीशान घर, एंटीलिया पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक, एरिया के आस-पास पहले से ही सिक्योरिटी के खास इंतजाम कर दिए गए हैं. जैसे-जैसे मेहमान शिरकत करना शुरू करेंगे पुलिस की तैनाती को बढ़ा दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल एजेंसीज को सिक्योरिटी के लिए बुलाया गया है. शादी में आने वाले वीआईपी महमानों के मद्देनजर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

आज होगी विदाई-

सूत्रों के अनुसार, ईशा अंबानी की विदाई, शादी के दिन यानी 12 दिसंबर को ही होगी. इसी दिन ईशा अंबानी, आनंद पीरामल के साथ वोर्ली स्थित नए घर जाएंगी.

शादी के बाद होगी रिसेप्शन पार्टी-

शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी की भी तैयारियां हैं. सूत्रों के मुताबिक, शादी के बाद गुरुवार को पीरामल परिवार एक रिसेप्शन पार्टी देगा. पीरामल के रिसेप्शन के अगले ही दिन यानी शुक्रवार को अंबानी परिवार भी एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा.

संगीत सेरेमनी में पहुंचे ये मेहमान

ईशा और आनंद की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में आयोजित की गई थी. 8 और 9 दिसंबर को हुई इस सेरेमनी में जॉन अब्राहम, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका-रणवीर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की.

शादी में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. पॉप सिंगर बेयॉन्स और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन ने फंक्शन में शिरकत कर इसे खास बनाया. जश्न में खेल और उद्योग जगत के दिग्गज सेलेब्स भी शामिल हुए. ईशा के संगीत में न्यूलीवेड कपल दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक ने भी शिरकत की.

एक साथ पूरे अंबानी परिवार ने किया डांस

संगीत में ईशा-आनंद और नीता संग मुकेश अंबानी डांस परफॉर्मेंस देते नजर आए. अंबानी परिवार ने इस खास मौके पर शाहरुख खान के गानों पर डांस किया. ईशा ने आंनद संग 'मितवा' गाने पर डांस किया. नीता अंबानी ने मुकेश अंबानी संग शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' के टाइटल ट्रैक पर डांस किया. नीता अंबानी ने अपने दोनों बेटों संग फिल्म 'कल हो न हो' के 'माही वे' गाने पर परफॉर्म किया.

Advertisement

ऐसा रहा प्री वेडिंग सेरेमनी का शेड्यूल

8 तारीख के अधिकतर इवेंट उदयपुर के उदयविला में रखे गए. यहां पर स्वदेश बाजार नाम का एक सेट लगाया गया. जहां अंबानी और पीरामल परिवार ने भारतीय पारंपरिक चीजों के साथ देसी माहौल बनाया. इसी दिन ईशा की संगीत सेरेमनी हुई. मेन्यू में भारतीय और वेस्टर्न फूड के बेहिसाब विकल्प रखे गए थे. उदयविला पर ही पिछोला झील के बैकग्राउंड में एक भव्य आरती हुई. बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

चर्चा में रहा शादी का कार्ड

इससे पहले ईशा अंबानी का रॉयल वेडिंग कार्ड भी चर्चा में रहा. पिंक और गोल्डन बॉक्स में बनाए गए इस कार्ड को चार बॉक्स में बांटा गया. बॉक्स के पहले हिस्से में मां गायत्री देवी की फोटो को रखा गया है. बेटी की शादी से जुड़ी जानकारी साझा करने से पहले अंबानी परिवार सिद्ध‍िविनायक मंदिर में शादी का कार्ड देने गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement