Advertisement

लंबे समय से लाइमलाइट से दूर ये एक्ट्रेस, दीपिका के साथ वर्कआउट करती दिखीं

ईशा कोप्पिकर लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर हैं. वे आखिरी बार साल 2011 में फिल्म शबरी में नजर आईं थी. उन्होंने इसके अलावा मराठी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.

दीपिका पादुकोण और ईशा कोप्पिकर दीपिका पादुकोण और ईशा कोप्पिकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

दीपिका पादुकोण एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं. वे जिम में अपने वर्कआउट्स कभी मिस नहीं करती हैं. हाल ही में वे बीते दौर की एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर के साथ नज़र आईं. इस तस्वीर को ईशा ने शेयर किया है और इस तस्वीर में दोनों स्टार्स नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को फैंस से भी पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि ईशा कोप्पिकर लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर हैं. वे आखिरी बार साल 2011 में फिल्म शबरी में नजर आईं थी. उन्होंने इसके अलावा मराठी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.

वही दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग को खत्म किया है. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. फिलहाल वे कबीर खान की फिल्म 83 में भी काम कर रही हैं. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की साल 1983 विश्व कप जीत पर  आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का रोल निभा रहे हैं वही दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल निभा रही हैं.

इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नज़र आएंगे. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को अगले साल रिलीज करने की योजना है. गौरतलब है कि दीपिका हाल ही में अपने एक बयान को लेकर भी सुर्खियों में थीं. उन्होंने कहा था कि वे किसी भी ऐसे फिल्ममेक या आर्टिस्ट के साथ काम नहीं करेंगी जिस पर सेक्शुएल हैरेसमेंट के आरोप लगे हों. गौरतलब है कि कुछ समय पहले दीपिका लव रंजन के घर के बाहर नजर आई थीं जिसके बाद कयास लगने शुरू हुए थे कि वे इस डायरेक्टर की अगली फिल्म में काम कर सकती हैं. हालाकि दीपिका के कई फैंस ने एक्ट्रेस के इस कदम का विरोध किया था क्योंकि लव रंजन का नाम मीटू में आ चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement