
बॉलीवुड के राइजिंग स्टार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म में एक साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने के बाद अली अब्बास जफर अब इस फिल्म के साथ प्रोड्क्शन में भी डेब्यू करने जा रहे हैं. प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी डेब्यू फिल्म के लिए अली अब्बास ने ईशान और अनन्या को फाइनल कर लिया है. अली अब्बास की यह नई फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी होगी.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की करीबी सोर्स ने बताया कि युवा पीढ़ी को रोमांटिक फिल्में ज्यादा पसंद आती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अली यंग एक्टर और एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं. अनन्या और ईशान दोनों ने ही अपनी फहली फिल्म से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया है. लेकिन एक दूसरे के साथ इन दोनों की यह पहली फिल्म होगी.
अनन्या और ईशान स्टारर फिल्म को अली अब्बास जफर के असिसटेंट डायरेक्टर, डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है और उन्हें लगता है प्रोड्यूसर बनने के लिए यह एक आइडल फिल्म होगी. एक राइटर होने के तौर पर उन्होंने स्क्रिप्टिंग में भी काफी मदद की है.
बता दें कि अली अब्बास जफर ने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म मेरे ब्रदर की दुलहनिया से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. अब एक बार फिर अली रोमांटिक-कॉ़मेडी फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर आ सकती है.