Advertisement

तो रिलेशनशिप में हैं ईशान खट्टर, पर वो लड़की जाह्नवी कपूर नहीं हैं?

मराठी की सुपरहिट लव स्टोरी सैराट की हिंदी रीमेक धड़क में साथ नजर आए ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की ऑफ़ स्क्रीन कैमिस्ट्री दिलचस्प है. दोनों की बॉन्डिंग की वजह से रिलेशनशिप तक की अफवाह उड़ी. हालांकि तमाम मौकों पर दोनों सितारों ने रिलेशनशिप की अफवाह को खारिज किया है.

जाह्नवी कपूर-ईशान जाह्नवी कपूर-ईशान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:57 AM IST

मराठी की सुपरहिट लव स्टोरी सैराट की हिंदी रीमेक धड़क में साथ नजर आए ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की ऑफ़ स्क्रीन कैमिस्ट्री दिलचस्प है. दोनों की बॉन्डिंग की वजह से रिलेशनशिप तक की अफवाह उड़ी. हालांकि तमाम मौकों पर दोनों सितारों ने रिलेशनशिप की अफवाह को खारिज किया है.

हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में शामिल हुए ईशान खट्टर से एक बार फिर जाह्नवी कपूर से सवाल पूछा गया. 23 साल के एक्टर ने रिलेशनशिप की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "मैं कॉफी के साथ रिलेशनशिप में हूं." बियोंड द क्लाउड से एक्टिंग डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर ने बातचीत के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि वो किस तरह की गर्लफ्रेंड तलाश रहे हैं. ईशान ने कहा, "मैं ऐसी लड़की को पसंद करूंगा जो ईमानदार, दिखावटीपाने से दूर, फनी, और चाइल्ड हो. मैं एक मित्र में भी ऐसी ही क्वालिटीज देखता हूं."

Advertisement

इससे पहले धड़क के सितारे से करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण में भी रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल पूछा जा चुका है. बताते चलें कि ईशान और जाह्नवी, करण जौहर के शो में अलग अलग शामिल हुए थे. ईशान भाई शाहिद के साथ जबकि जाह्नवी कपूर भाई अर्जुन कपूर के साथ शो में मेहमान बनकर आई थीं.

शो में जब करण जौहर ने ईशान संग जाह्नवी कपूर के रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस का जवाब था, कि वो अपने कोस्टार के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. बताते चलें कि शशांक खेतान के निर्देशन में बनी धड़क जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म थी. ये 2018 में रिलीज हुई थी. धड़क बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement