Advertisement

प्रेग्नेंट हैं इश्कबाज की ये एक्ट्रेस, बेबी बंप कर रहीं फ्लॉन्ट

Ishqbaaaz actress Navina Bole pregnant इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नवीना बोले प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने न्यू ईयर के मौके पर फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है.

नवीना बोले (इंस्टाग्राम) नवीना बोले (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

Ishqbaaaz actress Navina Bole pregnant स्टार प्लस के हिट टीवी शो ''इश्कबाज'' में टिया के रोल से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस नवीना बोले प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने न्यू ईयर के मौके पर फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. जिनमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन की ये तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही है.

Advertisement

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए नवीना ने कैप्शन लिखा- ''जोश के साथ 2019 का स्वागत. मेरे फेवरेट लोगों के साथ क्रेजी शाम बीती. नए साल के अद्भुत होने का वादा किया. नई शुरूआत के लिए बधाई. हैप्पी न्यू ईयर.'' फोटो में नवीना बोले ब्लैक कलर के लॉन्ग गाउन में नजर आ रही हैं. तस्वीरें देखकर साफ नजर आता है कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की है.

बता दें, नवीना ने 2017 में अपने बॉयफ्रेंड करणजीत से शादी की थी. पिछले कुछ समय से नवीना ने टीवी स्क्रीन्स से दूरी बना रखी है. संभव है कि उनकी प्रेग्नेंसी इसकी वजह होगी. वे टीवी पर आखिरी बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर मोनिका शर्मा के रोल में नजर आई थीं.

नवीना कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. इनमें जब हम तुम, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, जीना और जूजू सीरियल में काम किया हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement