Advertisement

आशा ताई के ट्विटर अकाउंट पर छिड़ी 'भारत-पाकिस्तान की जंग', क्यों लिखा kutte...

आशा भोसले ने भारतीय आर्मी के surgical strike पर जब Jai Hind ट्वीट किया तो देखें कैसे उनके अकाउंट पर 'भारत-पाकिस्तान की जंग' ही छिड़ गई...

आशा भोसले आशा भोसले
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

हम कितना भी कह लें कि कलाकारों को सरहदों के तनाव से दूर रखा जाना चाहिए. लेकिन क्या सोशल मीडिया के इस दौर में ये मुमकिन है?

हाल में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने रिएक्शन दिए. इसमें बॉलीवुड की सदाबहार गायिका आशा भोसले ने भी जय हिंद लिखा. देखें ट्वीट -

 

Advertisement

JAI HIND !

— ashabhosle (@ashabhosle) September 29, 2016

लेकिन उनका इतना लिखना था कि उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तो जैसे 'भारत पाकिस्तान की जंग' ही छिड़ गई. इसके जवाब में उनके लिए भद्दे रिप्लाई दिए गए. इनसे परेशान होकर आशा ताई ने जो लिखा वो आपको जरूर पढ़ना चाहिए -

Didn't know so many abusive kutte were following me 😃Deleted all. Doodh ka doodh pani ka pani Guess my fellow artistes facing same problem

— ashabhosle (@ashabhosle) September 30, 2016

खाते हैं कांच और होता है मेंटल टॉर्चर..यही है Surgical Strike के कमांडोज की कहानी

और फिर भी ये Hate Tweets का सिलसिला नहीं थमा तो आशा ताई ने कुछ यूं जवाब दिया -

लेकिन यह बात एक सवाल छोड़ गई कि कलाकारों के साथ ऐसा करना कितना वाजिब है और इससे क्या ही मिलता है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement