Advertisement

क्यों अब तक अजय देवगन ने नहीं देखी DDLJ? काजोल ने पूछी वजह तो मिला ये जवाब

काजोल की  सबसे बड़ी हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे अब त‍क उनके पति अजय देवगन ने नहीं देखी है. काजोल ने अजय से इस फिल्म को ना देखने की वजह जानने की कोशिश की तो उन्हें ये जवाब मिला...

काजोल और शाहरुख खान काजोल और शाहरुख खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

हिन्दी सिनेमा की सबसे रोमांटिक फिल्म कही जाने वाली दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी थी. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि काजोल की इस सुपर डुपर हिट फिल्म को अब तक उनके पति अजय देवगन ने नहीं देखा है.

पिछले दिनों ही काजोल ने इस फिल्म के बारे में कहा था, "जब DDLJ बनी थी तो उस समय में हमें नहीं पता था कि हमारी यह फिल्म अच्छी है या बुरी. ईमानदारी से कहूं तो हमने सिर्फ इस फिल्म में काम किया और यह रिलीज हुई. लेकिन इस फिल्म की सफलता इसलिए इतनी बड़ी थी क्योंकि लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया था और वे इसे दूसरे ही स्तर पर ले गए थे. हम ऐसे लोगों से भी मिले, जिन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद शादी की और यह फिल्म उनकी अगली पीढ़ी ने भी देखी.'

Advertisement

काजोल से जब ये सवाल किया गया कि अभी तक उनके पति अजय देवगन ने इस फिल्म को क्यूं नहीं देखा तो काजोल ने हंसते हुए कहा, जी हां यही एक फिल्म है जिसे अजय ने अभी तक नहीं देखा है. मैंने अजय से इसकी वजह जानने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने कभी मुझे सही तरीके से इस सवाल का जवाब नहीं दिया.'

काजोल बोलीं, इस बारे में अजय ने मेरे से कहा कि ए‍क खास वजह है जिसके चलते मैंने ये फिल्म नहीं देखी है और ये वजह मैं तुम्हें नहीं बताऊंगा. मैं चाहती हूं कि आप लोग अजय से वो वजह पूछें और पता चलने पर मुझे भी बताएं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement