Advertisement

यूलिया वांतूर ने पहली बार सलमान खान संग अपने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी

यूलिया वांतूर ने पहली बार सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी. जानें क्या कहा यूलिया ने...

सलमान खान और यूलिया वांतूर सलमान खान और यूलिया वांतूर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

मीडिया और फैन्स के बीच अकसर सलमान खान और रोमानियन ब्यूटी यूलिया वांतूर का रिश्ता चर्चा में रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि 50 साल के सलमान खान ने यूलिया को अपने हमसफर के रूप में चुन लिया है और जल्द ही शादी रचाने वाले हैं. लेकिन हाल ही में यूलिया ने खुद सलमान संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह सलमान की सिर्फ एक अच्छी दोस्त हैं, दोस्त मतलब दोस्त.

Advertisement

हालांकि पिछले कुछ दिनों से सलमान संग यूलिया का लगातार फिल्म के शूटिंग सेट से लेकर स्क्रीनिंग तक नजर आना उनके रिश्ते की सच्चाई पर कई सवाल खड़ा करता आया है. Pinkvilla.com में छपी रिपोट के मुताबिक, यूलिया वांतूर ने हाल ही में एक जानी मानी मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में सलमान संग अपने रिलेशन पर बात करते हुए कहा, 'हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, दोस्त मतलब दोस्त ना कि प्यार. हर चीज एक अच्छे समय पर होती है ना पहले और ना बाद में. बाकी सब अफवाहें हैं.'

जैसा कि यूलिया ने अपने इस बयान में कहा है कि सबकुछ अच्छे समय पर होता है तो हमें इंतजार रहेगा कि सलमान और यूलिया की यह गहरी दोस्ती समय के साथ किस मुकाम तक पहुंचती है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement