Advertisement

राजेश खन्ना की फिल्म को ऐसे ट्रिब्यूट देंगे भगनानी, नाम होगा 'आनंदवा'

फिल्म फालतू से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले जैकी भगनानी दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म आन्नद को ट्रिब्यूट देंगे. यह एक सोशल सटायर फिल्म होगी, जिसका नाम आनंदवा होगा.

राजेश खन्ना और जैकी भगनानी राजेश खन्ना और जैकी भगनानी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

फिल्म फालतू से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले जैकी भगनानी दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म आन्नद को ट्रिब्यूट देंगे. यह एक सोशल सटायर फिल्म होगी, जिसका नाम आनंदवा होगा.

पॉपुलर फिल्म आनंद की कहानी अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की मजबूत दोस्ती पर आधारित थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी की फिल्म आनंदवा कॉमिक अंदाज में पेश की जाएगी. जहां पर फिल्म की स्टारकास्ट जीवन की मुश्किलों का हंसकर सामना करते दिखेंगे.

Advertisement

शर्मिला टैगोर ने कहा- बड़ी उम्र की हीरोइनों के लिए स्क्रिप्ट नहीं लिखी जाती

प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने कंफर्म किया कि फिल्म के लिए जैकी उनकी पहली पसंद थे. क्योंकि वह आनंदवा का रोल संजीदगी से निभा पाएंगे. फरवरी 2018 में शूटिंग शूरू होगी.

डायरेक्टर अबीर सेनगुप्ता ने कहा, मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट राजेश खन्ना की आनंद को श्रद्धांजलि देने के लिए लिखी थी. यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जो जिंदगी के हर पहलू को जीता है.

ये हैं सोहा अली खान की बड़ी बहन, संभालती हैं करोड़ों की संपत्त‍ि

बता दें, पहले चर्चाएं थी कि डायरेक्टर अबीर ने जैकी भगनानी के रोल के लिए राजकुमार राव को अप्रोच किया है, लेकिन बाद में यह रोल जैकी को मिला. हालांकि जैकी के फिल्म के प्रोड्यूस करने की भी खबरें थीं, लेकिन यह बात महज अफवाह निकली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement