Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस ले रही हैं 'ढिशूम' के लिए ट्रेनिंग

जैकलीन की फिल्‍म 'ढिशूम' के बाद अब एक बार फिर 'ढिश्‍ाूम' करने के लिए ट्रेनिंग ले रही है. जी हां, जैकलीन एक्‍शन फिल्‍म करना चाह रही हैं.

जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

एक्‍ट्रेस जैकलीन तरण मनसुखानी की अगली फिल्म में एक्शन सीन करने के लिए ट्रेनिंग लेने की तैयारी कर रही हैं. 'दोस्ताना' फिल्म के बाद तरण एक नई फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है.

इस फिल्म में जैकलीन के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में होंगे. जैकलीन ने बताया, यह एक मजेदार फिल्म है, इसमें अलग तरह के एक्शन होंगे. यह बहुत दिलचस्प है और मैं निश्चित रूप से इसके लिए ट्रेनिंग लूंगी. मैं इस फिल्म को करने के लिए बेहद उत्साहित हूं.

Advertisement

तरण आठ साल के बाद किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. ऐसी अटकलें थीं कि इस फिल्म का सह-निर्माण करण जौहर और सलमान खान कर रहे हैं. 31 साल की एक्‍ट्रेस ने इस बारे में कहा, मेरे हिसाब से तो यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन से होना चाहिए. मुझे नहीं पता है कि सलमान इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं.

जैकलीन रेमो डिसूजा की अगली फिल्म 'अ फ्लाइंग जट' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगी. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement