Advertisement

जय श्री कृष्णा में निभाया कंस की पत्नी का किरदार, सलमान खान संग आईं नजर

टीवी पर जय श्री कृष्णा का री-टेलीकास्ट भी हो रहा है. शो को शुरुआत से ही काफी पसंद किया गया. सीरियल के सभी कैरेक्टर काफी चर्चा में रहे. शो में एक कैरेक्टर भी हाईलाइट में आया. वो था कंस की पत्नी केशनी का किरदार.

प्राची पाठक प्राची पाठक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

लॉकडाउन के कारण टीवी और फिल्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. काम बंद पड़ है. शूटिंग बंद है. इसी किसी कारण फैंस अपने फेवरेट शोज भी नहीं देख पा रहे. और यही कारण हैं कि सभी चैनल्स पर पुराने हिट शोज दिखाए जा रहे हैं. खासतौर पर टीवी पर पौराणिक शोज दिखाए जा रहे हैं जैसे रामायण, महाभारत, श्रीकृष्णा, शनिदेव. सभी शोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

फिलहाल टीवी पर जय श्री कृष्णा का री-टेलीकास्ट भी हो रहा है. शो को शुरुआत से ही काफी पसंद किया गया. सीरियल के सभी कैरेक्टर काफी चर्चा में रहे. शो में एक कैरेक्टर भी हाईलाइट में आया. वो था कंस की पत्नी केशनी का किरदार. शो में केशनी का किरदार टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस प्राची पाठक ने निभाया था.

इन टीवी शोज में किया प्राची ने काम

प्राची का शो में रोल कम था लेकिन उनकी एक्टिंग का काफी पसंद किया गया. बता दें कि प्राची ने अफसर बिटिया, मन की आवाज प्रतिज्ञा, मीरा और उड़ान जैसे शोज किए हैं. वो ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही दिखती हैं. शो उड़ान में प्राची के नेगेटिव रोल के लिए खूब सराहना मिली थी.

मेडिसिन ना खाने पर पिता से पड़ी डांट तो हिना बोलीं- कड़वी दवाई देते हो

Advertisement

लॉकडाउन: बीमार मां से मिलने मुंबई से गुजरात पहुंचा एक्टर, घर पर क्वारनटीन

प्राची ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी हाथ आजमया. वो सलमान खान की फिल्म रेडी में नजर आई थी. वो श्रेयस तलपड़े की फिल्म वाह ताज में भी दिखी थीं. इस फिल्म में भी उनका नेगेटिव रोल था.

जय श्री कृष्णा की बात करें तो बता दें कि शो में श्रीकृष्णा के बचपन का किरदार धृति भाटिया ने प्ले किया था और खूब सुर्खियां बटोरी थी. धृति भाटिया ने इस रोल को कर काफी नेम-फेम कमाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement